सोमवार को नवी मुंबई के डिवाई पाटिल स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायन्ट्स और सनराईजर्स हैदराबाद के बीच कांटे की टक्कर हुई। जिसमे पहले बाल्लेबजी करते हुए LSG ने ७ विकेट खोकर 169 रन बनाये। जिसमे टीम के कप्तान के एल राहुल और दीपक हुड्डा ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। इसके बाद हैदरबाद की टीम मैदान में बैटिंग करने उतरी और इस 20 ओवर के खेल में 9 विकेट खोकर 157 रन बना सकी। जिस वजह से SRH को इस मैच में 12 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा।
बन गया है टीम पर बोझ:-
हालाँकि ये मैच नई नवेली टीम लखनऊ सुपर जायन्ट्स जीत गई, लेकिन इसका एक खिलाडी ऐसा है, जो लगातार फ्लॉप साबित हो रहा है। इस खिलाडी के बल्ले से अब रन तो क्या निकलते ये खिलाडी अब क्रीज पर भी नहीं टिक रह है। और ये खिलाडी कोई और नहीं बल्कि मनीष पण्डे है। जिन्हें अब LSG प्लेइंग 11 से ड्राप कर सकती है। क्योकि ये खिलाडी अब LSG के लिए उपयोगी साबित नहीं हो रहा है। और उल्टा टीम पर बोझ बन रहा है।
अभी तक बनाये है कुल 22 रन:-
बता दे की इस खिलाडी को लखनऊ सुपर जायन्ट्स ने फरवरी में हुई नीलामी में 4 करोड़ 60 लाख रूपये देकर अपने साथ जोड़ा था। लेकिन ये खिलाडी अब 60 रूपये का काम भी नहीं कर रहा है। सोमवार को SRH के खिलाफ खेले गये मैच में मनीष पान्डे ने 10 गेंद का सामना करते हुए कुल 11 रन बनाये, 28 मार्च को GT के खिलाफ हुए मैच में भी मनीष पान्डे ने कुल 6 रन बनाये, इसके अलावा ३१ मार्च को CSK के खिलाफ हुए मैच में भी इस खिलाडी ने कुल 5 ही रन बनाये। यानी अब तक मनीष पान्डे ने कुल 11+6+5= 22 रन बनाये है।
अनुभव की नहीं है कमी:-
ऐसे में अब इस खिलाडी का टीम से पत्ता काटना तय है। वैसे आपको बता दे की इस खिलाडी के पास अनुभव की भी कोई कमी नहीं है। इस खिलाडी ने अब तक आईपीएल के 156 मैच खेले है, जिनमे इन्होने 3571 रन बनाये है। इसमें इनके नाम 1 शतक और 31 अर्धशतक है। लेकिन अब ये खिलाडी लगातार रन बनाने में विफल हो रहा है।