IAS में पूछा गया सवाल password को हिंदी में क्या कहते हैं? लड़की ने दिया ऐसा कड़क जबाब, दंग रह गए सभी
आईएएस इंटरव्यू की थर्ड राउंड में स्टूडेंट का सामना IQ और ट्रिकी सवालों से होता है. जिनका जबाब हर कोई नही दे पाता और उसका आईएएस बनने का सपना टूट जाता है आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ट्रिकी प्रश्न लेकर आए हैं जो ज्यादातर इंटरव्यू में आपके दिमाग की जांच के लिए पूछे जाते हैं।
स्टूडेंट्स रात-दिन पढकर एग्जाम में देने के बाद लिखित परीक्षा और उसके बाद कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। और वहाँ उनसे IQ से भरपूर सवाल किये जाते है. इन सवालों के जबाब किताबो में नही मिलते. इनका जबाब बस तेज दिमाग वाले ही दे सकते हैं
प्रश्न : अगर मैं आपकी बहन के साथ भाग जाऊ तो आप क्या करोगे ?
उत्तर : सर, मेरी बहन के लिए आपसे अच्छा वर कोई और नही हो सकता |
प्रश्न: सोने की उस चीज का नाम बताइए जो सुनार की दुकान पर नहीं मिलती है?
उत्तर : चारपाई, चारपाई सोने के लिए होती है लेकिन इसे सुनार नहीं बेचता है. यह भी एक ट्रिकी प्रश्न है इसमें आपको थोड़ा दिमाग लगाने की जरूरत होती है।
प्रश्न : एक आदमी नींद के बिना 10 दिन तक कैसे रह सकता हैं ?
उत्तर : क्योंकि आदमी रात को सोता हैं, फिर दिन में सोने की क्या जरूरत हैं |
प्रश्न : अगर एक दिवार दीवार को को बनाने में 8 लोगो को 10 घंटे लगते हैं तो इसे बनाने में चार लोगो को कितने घंटे लगेंगे ?
उत्तर : एक भी व्यक्ति की जरूरत नही होगी, क्योंकि दीवार तो पहले ही 8 लोगो ने 10 घंटों में बना दी हैं |
प्रश्न. बैंक को हिंदी में क्या कहते हैं?
उत्तर : अधिकोष
प्रश्न : मोर एक ऐसा पक्षी हैं जो अंडे नही देता, तो मोर के बच्चे कैसे पैदा होते हैं ?
उत्तर : मोर अंडे नही देता, लेकिन मोरनी तो अंडे देती हैं |
प्रश्न : क्या आप बुधवार, शुक्रवार और रविवार का नाम लिए बिना तीन लगातार पड़ने वाले दिनों के नाम ले सकते हो ?
उत्तर : कल, आज और कल
सवाल : ये सवाल आपके लिए हैं, इसका जबाब आपको कमेंट बॉक्स में लिखना हैं. देखते है यहाँ पर कितने लोग सही जबाब दे पाते हैं.
जबाब : आपको देना है