भारतीय क्रिकेट टीम में बहुत सारे खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिला है, उनमे से कुछ क्रिकेटर लंबे समय तक खेलते रहें, लेकिन कुछ ज्यादा दिन तक नहीं टिक पाए। आज हम आपको 5 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें चयनकर्ता द्वारा भारतीय टीम में खेलने का मौका मिला, लेकिन वो डेब्यू नहीं कर पाए।
1. दीपक हूडा
दीपक हूडा एक बेहतरीन ऑलराउंडर है जिन्होंने आईपीएल में कई विस्फोटक पारियां खेली है। इसके अलावा घरेलू क्रिकेट में भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है। इसी वजह से चयनकर्ता ने साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज में उन्हें मौका दिया था, लेकिन दीपक हूडा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू नहीं कर पाए। उसके बाद साल 2018 के निदहास ट्रॉफी में भी हूडा का चयन हुआ था, लेकिन उस दौरान भी वो डेब्यू नहीं कर पाए थे।
2. बसील थम्पी
भारतीय तेज गेंदबाज बसील थम्पी आईपीएल में ठीक-ठाक प्रदर्शन किया है, इसके अलावा उन्होंने घरेलू क्रिकेट में भी अच्छी गेदबाजी की है। इसी वजह से साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए थम्पी को मौका दिया गया था। लेकिन दुख की बात यह है कि उस दौरान वो डेब्यू नहीं कर पाए थे।
3. ईश्वर पांडे
ईश्वर पांडे मध्य प्रदेश के तेज गेंदबाज है जिन्होंने 2012-13 के रणजी ट्रॉफी सीरीन में मात्र 8 मैचों में 48 विकेट झटक दिए थे। इसी वजह से चयनकर्ता ने साल 2014 में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज में उन्हें मौका दिया था, लेकिन टीम में बड़े-बड़े दिग्गज खिलाड़ी होने की वजह से ईश्वर पांडे डेब्यू नहीं कर पाए थे।
4. रानादेव बोस
रानादेव बोस बंगाल के क्रिकेटर है जो तेजी गति से गेंदबाजी करते हैं। रानादेव ने घरेलू क्रिकेट में अच्छी बल्लेबाजी की थी, इसी वजह से 2007 में इंलैंड दौरा के लिए उन्हें टीम इंडिया में जगह दी गई थी। लेकिन दुर्भाग्य की बात यह है कि रानादेव बोस इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू नहीं कर पाए थे।
5. धीरज जाधव
महाराष्ट्र के लिए खेलने वाले धीरज यादव ने घरेलू क्रिकेट में हमेशा अच्छी बल्लेबाजी की थी। इस वजह से साल 2004 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में उनका चयन हुआ था, लेकिन उस मुकाबले में गौतम गंभीर को मौका दे दिया गया। जिस वजह से जाधव अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू नहीं कर पाए।