आईपीएल 2022 ऑक्शन के पहले दिन कई खिलाडियों पर जमकर पैसे की बारिश हुई, इसमें बिहार के रहने वाले धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन पर सबसे महंगी बोली लगाकार मुबई इंडियंस ने अपनी टीम में शामिल किया. इसी के साथ ईशान किशन आईपीएल के इतिहास में युवराज सिंह के बाद सबसे महंगे बिकने वाली दुसरे खलाड़ी बन गये.
पिछले सीजन में मुबई इंडियंस ने ईशान किशन को 6.20 करोड़ रूपये में अपनी टीम में शामिल किया था, लेकिन 2022 के लिए रिटेन नहीं किया था. वही अब आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में 10 मिनट तक चली बिडिंग वॉर के बाद मुम्बई इंडियंस ने ईशान किशन को 15 करोड़ 25 लाख में अपनी टीम के लिए खरीद लिया. जिससे ईशान किशन इस सीजन में के लिए अब तक सबसे महंगे बिकने वाले खिलाडी बने, साथ ही आईपीएल के इतिहास में दुसरे सबसे महंगे खिलाडी बने.
ईशान किशन के बारे में कहा जाता है, इन्हें बचपन से ही क्रिकेट में काफी दिलचस्पी थी. दरअसल इस समय इनका पढ़ाई में बिलकुल भी ध्यान नहीं था, जबकि क्रिकेट के प्रति काफी ज्यादा लगाव था, जिसे से ये पढ़ाई में पीछे होते जा रहे थे. इस वजह से एक बार U19 वर्ल्डकप टीम के कप्तान रहे ईशान किशन को स्कूल से बहार भी निकाल दिया गया था. हालाँकि बाद में इन्होने पानी स्कूली शिक्षा भी पूरी की.
ये बात करीब 15 साल पहले की है, जब स्कूल गेम फेडरेशन की बिहार टीम क्रिकेट खेलने के लिए मुँबई गई थी. तब इशान किशन और इनके बड़े भाई राज किशन दोनों सेल्क्ट हुए थे. इस दौरान बड़े भाई ओपनर खिलाडी थे, जिससे उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया, जबकि इशान किशन को इसमें मौका नहीं मिला, इससे इशान किशन को काफी निराशा हुई. ये देखकर बड़े भाई राज किशन ने क्रिकेट छोड़ने का फैसला ले लिया. जिससे इशान किशन को मौका मिल सके.
वैसे आज देखा जाये ईशान किशन के बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज है. इन्होनें झारखंड की और से रणजी ट्राफी भी खेली. इसके अलावा टीम इण्डिया पूर्व कोच राहुल द्रविड़ के मार्ग दर्शन में खुद को निखारा और U19 टीम की कप्तानी करने का मौका भी हासिल किया.
एक बार की बात है, एक दुर्घटना की वजह से कुछ लोगो ने इन्हें अनजान समझकर इनकी पिटाई भी कर दी थी. दरअसल उस दौरान इनकी कार से एक ऑटो की टक्कर हो गई थी, लेकिन वहा मौजूद लोगो ने इन्हें नहीं पहचाना, और इनकी जमकर धुनाई कर दी थी, इसके बाद पटना की कंकडबाग पुलिस ने मौके पर पहुचकर इनके बचा लिया था.