भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इन दिनों क्रिकेट जगत में सूर्य की तरह चमक रहे है. वो टी-20 क्रिकेट में लगातार कमाल का प्रदर्शन कर रहे है. सूर्य जिस अंदाज में विस्फोटक बल्लेबाजी कर रहे है उसे देखकर विपक्षी टीम के गेंदबाज खौफ खाए हुए है. इन्होने पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारत को सीरीज जीतने में अपनी अहम भूमिका निभाई थी.
वही, अब एक बार फिर साऊथ अफ्रीका के खिलाफ शुरू हुई टी-20 सीरीज के पहले मैच में सूर्या के बल्ले ने अपनी चमक बिखेरी है. जिसकी बदौलत भारतीय टीम ये मैच 8 विकेट से जीती है. इसी के साथ भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है. इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने मात्र 33 गेंदों में 151.52 के स्ट्राइक रेट से 50 रन की तूफानी पारी खेली है. इसी के साथ स्काई ने कई सारे रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिए है.
1.सुर्याकुमार यादव अपनी इस अर्धशतकीय पारी की बदौलत एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गये है. इस दौरान इन्होने विराट कोहली और शिखर धवन का रिकॉर्ड तोडा है.
- विराट कोहली- 641 रन (2016)
- शिखर धवन- 689 रन (2018)
- सुर्याकुमार यादव- 708 रन (2022)
2. सुर्याकुमार यादव ने अपनी इस पारी में 5 चौके और 3 आतिशी छक्के जड़े. इसी के साथ सूर्या, मोहम्मद रिजवान और मार्टिन गुप्तिल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए एक कैलेंडर ईयर में सबसे छक्के जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गये है.
- मार्टिन गुप्टिल- 41 (2021)
- मोहम्मद रिजवान – 42 (2021)
- सुर्याकुमार यादव – 45 (2022)
बात भारत और साऊथ अफ्रीका के बीच खेले गये इस मैच की करे तो इस मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम ने पहले बल्लेबाजी की थी. लेकिन भारतीय गेंदबाजो के सामने साऊथ अफ्रीका टीम का टॉप आर्डर मात्र 3 ओवर में ही ताश के पत्तो की तरह बिखर गया. ऐसे में SA की टीम 8 विकेट के नुकसान पर भारत को 107 रन का लक्ष्य ही दे पाई. इसके जवाब में मैदान में उतरी भारतीय टीम की भी शुरुआत कुछ ख़ास नहीं रही.
लेकिन सुर्याकुमार यादव और के एल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 20 गेंद रहते 110 रन बनाकर ये मैच जीत लिया. इस मैच में राहुल और सूर्या दोनों ने ही अपनी फिफ्टी भी पूरी की.