टीम इण्डिया में एक खिलाडी ऐसा है जिसका क्रिकेट कैरियर आगामी टी-20 वर्ल्डकप के बाद पूरी तरह ख़त्म हो जायेगा. इस खिलाडी को मज़बूरी में आकर संन्यास लेना पड़ेगा. जी हां, एक वक्त ऐसा आया था जब ये खिलाडी टीम इण्डिया का सबसे बड़ा मैच विनर बन गया था लेकिन अब ये खिलाडी लगातार फ्लॉप साबित हो रहा है.
ये खिलाडी एक बार फिर आउट ऑफ फॉर्म हो गया है. बता दे की इस खिलाडी ने इसी साल आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन कर करीब 3 साल बाद टीम इण्डिया में वापसी की थी. जिसके बाद सभी क्रिकेट फैन्स को इस खिलाडी से काफी ज्यादा उम्मीद बढ़ गई थी. क्योकि आईपीएल में इन्होने विस्फोटक अंदाज में मैच फिनिशर की भूमिका निभाई थी.
लेकिन अब इस खिलाडी ने उन सभी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. ये खिलाडी कोई और नहीं बल्कि दिनेश कार्तिक है. 37 वर्षीय दिनेश कार्तिक इस समत अपनी फॉर्म में नहीं है. दरअसल, जब तक टीम इण्डिया में महेंद्र सिंह धोनी मौजूद थे तब तक टीम में किसी अन्य विकेटकीपर बल्लेबाज को जगह नहीं मिली.
वो मैच फिनिशर और विकेटकीपिंग दोनों में कमाल का प्रदर्शन करते थे. लेकिन जब धोनी ने संन्यास ले लिया तो उसके बाद कोई भी इस भूमिका को सही से नहीं निभा पाया. वही, अब कार्तिक से उम्मीद थी. लेकिन हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गये पहले टी-20 मैच में कार्तिक का प्रदर्शन देख फैन्स की उम्मीदे टूट गई.
आपको मालूम हो की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच में दिनेश कार्तिक मात्र 6 रन बनाकर आउट हो गये थे. वही. विकेटकीपिंग में भी काफी कंफ्यूज नजर आये. जबकि कार्तिक को अगले महीने ICC टी-20 वर्ल्डकप भी खेलना है.
बता दे की दिनेश कार्तिक ने अभी तक भारत के लिए 26 टेस्ट मैच, 94 वनडे मैच और 51 टी-20 मैच खेले है. इनमे इन्होने क्रमशः 1026, 1752 और 598 रन बनाये है.