भारतीय क्रिकेट टीम इस समय वेस्टइंडीज के दौरे पर है. यहाँ शिखर धवन की कप्तानी में टीम इण्डिया ने 3 मैचों की ODI सीरीज क्लीन स्वीप कर ली है. इसके बाद अब विंडीज के खिलाफ ही रोहित शर्मा की कप्तानी में 5 मैचों टी 20 सीरीज खेली जानी है जिसका आगाज भारतीय समयानुसार आज शाम को 8 बजे से होगा. सीरीज शुरू होने से पहले आपको बता दे की रोहित शर्मा, के एल राहुल और विराट कोहली ने लगभग बराबर मैच खेले है. ऐसे में चलिए जानते है की इन तीनो में से WI के खिलाफ इस खिलाडी का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा है.
1.के एल राहुल:-
भारतीय टीम के भविष्य कहे जाने वाले के एल राहुल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अभी तक 9 टी 20 मैच खेले है. जिनमे इन्होने 58.33 के औसत से 353 रन बनाये है. जिसमे इन्होने 1 शतक और 2 अर्धशतक जमाये है. WI के खिलाफ इनका बेस्ट स्कोर 110 रन रहा है. बात FOUR एंड SIX करे तो इन्होने WI के खिलाफ 37 चौके और 15 छक्के जड़े है.
2.रोहित शर्मा:-
अब बात करे वर्तमान में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की तो इन्होने वेस्टइंडीज के खिलाफ अभी तक 18 टी 20 मैच खेले है. जिनमे इन्होने 39.00 के औसत से 585 रन बनाये है. इसमें इनका एक शतक और 4 अर्धशतक शामिल है. बात FOUR एंड SIX करे तो इन्होने WI के खिलाफ 45 चौके और 33 छक्के जड़े है.
3.विराट कोहली:-
अब टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के विंडीज के खिलाफ रिकॉर्ड की बात करे तो 14 टी 20 मैच WI के खिलाफ खेले है. जिनमे इन्होने 57 के औसत से 570 रन बनाये है.यहाँ इनका बेस्ट स्कोर नाबाद 94 रन रहा है. कोहली ने WI के खिलाफ 6 अर्धशतक जमाये है. बात इनके द्वारा WI के खिलाफ लगाए गये FOUR एंड SIX करे तो इन्होने WI के खिलाफ 56 चौके और 18 छक्के जड़े है.