रिटायर हो चुके या इंटरनेशनल क्रिकेट से संस्यास ले चुके खिलाडियों की ओमान में लीजेंड्स क्रिकेट लीग चल रही है, इस लीग में दुनियाभर के तमाम खिलाडी अलग अलग तीन टीम में हिस्सा ले रहे है, जिसमे भारतीय टीम का नाम इंडिया महाराजास रखा गया है. इसके अलावा अन्य दो टीम एशिया लायंस और वर्ल्ड जायंट्स है.
यदि इस लीग में महाराजास टीम की वर्तामन स्थिति की बात करे तो पहले सीजन में महाराजास 3 मैचों में केवल 1 मैच ही जीत पाई है. महाराजास को ये जीत एशिया लायंस के खिलाफ खेले गये मुकाबले में मिली थी. वही दुसरे मुकाबले में महाराजास को वर्ल्ड जायंट्स से 3 विकेट से हार का मुह देखना पड़ा और फिर इसके बाद तीसरे मैच में एशिया लायंस से 36 रन से हारी. लेकिन रोमाचंक बात ये है की क्या अब महाराजास इस लीग में फाइनल में अपनी जगह बना पाएगी?
लेकिन आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है महाराजास टीम में आईपीएल के किन 3 हेड कोच ने इसमें हिस्सा लिया है, और वो इसमें कैसे परफोर्मेंस कर रहे है..
1 म्होमद कैफ:- इस लीग में महाराजास की टीम में आईपीएल के पहले कोच म्होमद कैफ है, और ये अपनी टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी उठा रहे है.बता दे की इन्होने इस लीग में पहले तो एशिया लायंस के खिलाफ 46 रन की नाबाद पारी खेली, इसके बाद वर्ल्ड जायंट्स के खिलाफ 53 रन बनाए लेकिन इस मुकाबले में इन्हें हार का सामना करना पड़ा.
2. वसीम जफर:- बता दे की वसीम जफर पंजाब किंग टीम के बैटिंग कोच है, लेकिन ये भी इस लीग में कुछ अच्चा नहीं कर पाए. इन्होने पहला मुकाबला वर्ल्ड जायंट्स के खिलाफ खेला लेकिन इसमें वो जीरो पर ही आउट हो गये, वही अगले मैच में एशिया लायंस के खिलाफ 25 गेंदों पर कुल 35 रन की पारी खेली. और महाराजास इस मुकाबले में 36 रन से हारी.
3.हेमंग बदानी:- बता दे की आईपीएल 2022 के लिए हेमंग बदानी को सनराइज हैदराबाद ने उन्हें फील्डिंग कोच के रूप में नियुक्त किया है, और अब ये भी लीजेंड्स क्रिकेट लीग में इंडिया महाराजास की टीम में खेलते हुए नजर आ रहे है. बता दे की पहले दो मुकाबलों में इन्हें खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन इन्होने वर्ल्ड जायंट्स के खिलाफ 3 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 1 विकेट लिया.