ग्रुप ज्वाइन करें और पायें 1000 रूपये जुड़े
1000 रूपये मुफ्त पायें Join Now    

आईपीएल के 15वें सीजन के लिए सभी 10 आईपीएल फ्रैंचाइज़ीयो ने अपनी टीम के लिए बेहतरीन खिलाडियों की खरीदारी कर ली है। और अब सभी फ्रैंचाइज़ी आईपीएल 2022 के महाकुम्भ के लिए बड़ी बेसब्री से इन्तजार कर रही है। नीलामी के बाद अब 3 फ्रैंचाइज़ीयो के पास ऐसे धाकड़ गेंदबाज है, जिनके दम पर कोई भी टीम आईपीएल का ख़िताब अपने नाम कर सकती है। आईपीएल के दौरान इन गेंदबाजों से विरोधी टीम खौफ खाती नजर आएँगी।

1. मुंबई इंडियंस:-

मुंबई इंडियंस ने अब तक आईपीएल के 5 खिताब जीते है। लेकिन अब मुंबई इंडियंस के पास ऐसा गेंदबाजी दस्ता है, जिसके दम पर टीम आईपीएल का 6th ख़िताब भी जीत सकती है। जी हां. मुंबई इंडियंस के पास जसप्रीत बुमराह, जोफ्रा आर्चर  और जयदेव उनाद्काट जैसा घातक गेंदबाज है। और अब इन गेंदबाजों की ये तिकड़ी विरोधी टीम के बल्लेबाजो में खौफ पैदा करने  के लिए पूरी तरह तैयार है। जोफ्रा आर्चर और जसप्रीत बुमराह अपनी स्विंग गेंदों से विकेट चटकाने में माहिर है। और डेथ ओवर में भी इन गेंदबाज को विकेट लेने की कला आती है।

2.राजस्थान रॉयल्स:-

राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल के शुरुआत में ही साल 2008 में आईपीएल का खिताब जीता था, उसके बाद अभी तक ये टीम कोई दूसरा आईपीएल का ख़िताब नहीं जीत पाई। लेकिन अब राजस्थान के पास संजू सैमसन जैसा बेहतरीन कप्तान है। और गेंदबाजों की बात करे तो राजस्थान रॉयल्स ने नीलामी में बेहतरीन स्पिर्स गेंदबाज युज्वेंद्र चहल और रविचन्द्र अश्विन को ख़रीदा है। इन गेंदबाजो की गुगली गेंद को खेलना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं है। और इस बार चहल-अश्विन की ये जोड़ी राजस्थान को मैच विनर साबित हो सकती है। इसके अलावा टीम ने t20 मैच के महान गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और हाल ही टीम इण्डिया सनसनी गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को भी शामिल किया है। ऐसे में राजस्थान रॉयल्स आईपीएल के इस ख़िताब को पाने के लिए पूरी कोशिश करेगी।

3.चेन्नई सुपर किंग्स:-

चेन्नई सुपर किंग्स भी करिश्माई कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 4 बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर चुकी है। और अब CSK की निगाहें पांचवे आईपीएल खिताब पर है। इस नीलामी के दौरान csk ने अपने पुराने खिलाडियों में काफी दिलचस्पी दिखाई है। आईपीएल 2021 में अपनी गेंदाजी का करिश्मा दिखाने वाले दीपक चाहर को csk ने इस नीलामी में सबसे बड़ी बोली लगाकर 14 करोड़ में ख़रीदा है। दीपक चाहर की स्पिन गेंद को खेलना किसी भी विपक्ष बल्लेबाज के लिए लोहे के चने चबाने जैसा काम है। वही csk ने तुषार पण्डे, एडम मिल्ले और राजवर्धन जैसे घातक गेंदबाजों को भी शामिल किया है। जोकि अपनी घातक गेंदबाजी का नमूना पेश कर चुके है।

 

Kuldeep Kumar

Journalist from Moradabad. At @News Desk he report, write, view and review Crcicket News. Can be reached at [email protected] with Subject line starting Kuldeep

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *