भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों दक्षिण अफ्रीका की धरती पर 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है और इस सीरीज का पहला मुक़ाबला सेंचुरियन में खेला गया था, जहां पर टीम इंडिया को 113 रनों से शानदार जीत मिली थी। अब भारत को यह टेस्ट सीरीज जीतने के लिए अगले दो मैचों में से एक मुकाबला जीत दर्ज करना होगा। आपको बता दें कि पहले मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने जबरदस्त गेंदबाजी की थी, जिस वजह से वह मुकाबला इंडिया आसानी से जीत हासिल कर लिया था।
पिछले मुकाबले में ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल ने बेहतरीन शतक लगाया था, उसके बाद मयंक अग्रवाल ने भी अर्द्धशतक जड़ा था। इसके अलावा टीम के अन्य बल्लेबाजों के बल्ले से कुछ खास रन नहीं निकले थे। अगर दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज थोड़ी भी अच्छी बल्लेबाजी करते तो उस मैच का परिणाम कुछ और होता। इससे साफ हो रहा है कि सेंचुरियन टेस्ट में राहुल और मयंक के अलावा अन्य कोई भी भारतीय बल्लेबाजों का बल्ला नहीं चला था। आज हम आपको तीन ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो दक्षिण अफ्रीका सीरीज के बाद टेस्ट टीम से बाहर हो सकते हैं।
1. अजिंक्य रहाणे
एक साल पहले तक अजिंक्य रहाणे टेस्ट क्रिकेट में भारत के बेहतरीन बल्लेबाज माने जाते थे, लेकिन आज-कल वो लगातार फ्लॉप साबित हो रहे हैं। इसी वजह से अब रहाणे के ऊपर बहुत तरह के प्रश्न खड़े हो रहे हैं। साल 2021 में अजिंक्य रहाणे 13 मैचों की 23 पारियों में 20.82 की बेहद खराब औसत के साथ सिर्फ 479 रन बनाए हैं। उस दौरान रहाणे के बल्ले से मात्र दो अर्धशतक देखने को मिला है। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद टीम में रहाणे की जगह श्रेयस अय्यर को मौका मिल सकता है।
2. चेतेश्वर पुजारा
भारतीय टेस्ट टीम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा भी पिछले काफी समय से टेस्ट क्रिकेट में उस अंदाज में रन बनाते नहीं दिखे हैं जिस अंदाज में वो पहले रन बनाते थे। साल 2021 में पुजारा 14 मैचों की 26 पारियों में 28.08 की खराब औसत के साथ रन बनाए हैं। वहीं पिछले काफी समय से पुजारा शतक भी लगाने में असफल रहे हैं, जिस वजह से दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद पुजारा को शायद ही टीम में मौका मिले।
3. रिद्धिमान साहा
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा की आयु 37 वर्ष हो चुकी है और इन दिनों उनके बल्ले से कुछ खास रन नहीं निकल रहे हैं। जिस वजह से पंत की उपस्थिति में उन्हें मौका भी नहीं मिलता है। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद शायद ही रिद्धिमान साहा को भारतीय टेस्ट टीम में फिर से मौका मिले।