भारतीय टेस्ट टीम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा लंबे समय से फ्लॉप चल रहे हैं जिस वजह से आज-कल उनकी खूब आलोचना हो रही है। यही कारण है कि टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका की धरती पर उस अंदाज में प्रदर्शन नहीं कर पाई है, जिस तरह पहले उम्मीद की गई थी। साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में भारत की तरफ से ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल और युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत के बल्ले से शतक देखने को मिला। उसके बाद लगभग सभी खिलाड़ियों ने अपने चाहने वाले को निराश किया है।
एक समय चेतेतेश्वर पुजारा टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन टेस्ट बल्लेबाज माने जाते थे। लेकिन अब परिस्थिति बदल चुकी है और उनका बल्ला भी पूरी तरह खामोश हो गया है। इसके अलावा पुजारा को अब उम्मीद से अधिक मौके भी दिया जा चुका है। इस वजह से दक्षिण अफ्रीका के दौरे के बाद उन्हें टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका शायद ही मिल पाएगा। अब सवाल उठता है कि अगर पुजारा टीम से बाहर हो जाते हैं तो उस स्थिति में उनकी जगह किसे टीम इंडिया में खेलने का मौका मिलेगा। आज हम आपको उन तीन युवा भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो पुजारा की जगह टेस्ट क्रिकेट में ले सकते हैं।
1. श्रेयस अय्यर
युवा भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू कर चुके हैं। पिछले साल टेस्ट क्रिकेट में अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू किया था, उस दौरान उन्होंने पहली पारी में 171 गेंदों का सामना करते हुए 13 चौके और दो बड़े छक्के की मदद से 105 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। उसके बाद दूसरी पारी में भी उन्होंने 65 रन बनाए थे। इस वजह से टीम इंडिया में अय्यर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं।
2. हनुमा विहारी
हनुमा विहारी भी टेस्ट क्रिकेट के बेहतरीन बल्लेबाज है, लेकिन इन दिनों उन्हें अधिकतर बेंच पर ही बैठा हुआ देखा जाता है। लेकिन जब चेतेश्वर पुजारा टीम इंडिया से बाहर हो जाएंगे, फिर उनकी जगह हनुमा विहारी तीसरे स्थान पर खेलते हुए दिख सकते हैं। विहारी टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में कई बेहतरीन पारियां खेल चुके हैं, लेकिन फिर भी उन्हें अधिक मौके नहीं दिए गए हैं।
3. सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादव पिछले कुछ सालों से घरेलू क्रिकेट में खूब रन बना रहे हैं। वहीं जब सूर्यकुमार को वनडे और टी-20 क्रिकेट में भारत की तरफ से खेलने का मौका मिला तो उस दौरान उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की। जिस वजह से टेस्ट क्रिकेट में भी पुजारा की जगह उन्हें खेलते हुए देखा जा सकता है।