इंडियन प्रीमियर लीग 2022 की नीलामी अगले महीने फरवरी में 12 और 13 तारीख को होने वाली है। इस बार यह नीलामी बैंगलोर में होने वाली है, जहां पर भारत के साथ-साथ अन्य देशों के बहुत सारे खिलाड़ियों को मोटी रकम में ख़रीदा जा सकता है। हर साल आईपीएल की नीलामी में सभी फ्रेंचाइजी अच्छे-अच्छे भारतीय खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा खरीदने पर ध्यान देती है, क्योंकि प्लेइंग इलेवन में सिर्फ 4 विदेशी खिलाड़ियों को रखा जा सकता है।
अगले महीने आईपीएल की नीलामी में कई खिलाड़ियों को मोटी रकम मिल सकता है जिसमे टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी होंगे। क्योंकि शमी इन दिनों बेहतरीन फॉर्म से गुजर रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में उन्होंने जबरदस्त गेंदबाजी की थी। इस वजह से आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में कई फ्रेंचाइजी शमी को अपने साथ जोड़ना चाहेगी। इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले सीजन तक वो पंजाब किंग्स टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें इस बार रिलीज कर दिया गया है। आज हम आपको उन तीन टीमों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आईपीएल के 15वें सीजन के लिए सबसे अधिक जरुरत है।
1. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
आईपीएल के पिछले कई सीजन में आरसीबी की फ्रेंचाइजी को महंगे-महंगे खिलाड़ियों को खरीदते हुए देखा गया है। इस बार बैंगलोर की फ्रेंचाइजी को एक भारतीय तेज गेंदबाज की आवश्यकता है जो हमेशा अच्छी गेंदबाजी कर सके। इस वजह से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मेगा ऑक्शन के दौरान मोहम्मद शमी के पीछे अवश्य जाएगी। क्योंकि शमी इन दिनों बेहतरीन लय में गेंदबाजी कर रहे हैं।
2. चेन्नई सुपर किंग्स
आईपीएल की सबसे सफल फ्रेंचाइजी में से एक चेन्नई सुपर किंग्स को भी एक भारतीय तेज गेंदबाज की जरुरत है जो लगातार अच्छी गेंद डाल सके। सीएसके ने दीपक चाहर को रिलीज कर दिया है, इस वजह से मेगा ऑक्शन के दौरान वो मोहम्मद शमी के पीछे अवश्य जाएगी। क्योंकि आईपीएल के पिछले सीजन में उनका प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा था।
3. कोलकाता नाइट राइडर्स
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम भी हर साल नीलामी के दौरान मोटी रकम में खिलाड़ियों को खरीदती है। इस वजह से इस बार भी उन्हें कई खिलाड़ियों पर बड़ी बोली लगाते हुए देखा जा सकता है। आईपीएल 2022 की नीलामी के दौरान केकेआर की फ्रेंचाइजी भी मोहम्मद शमी के पीछे जरुर जाएगी, क्योंकि उन्हें भी एक अच्छे भारतीय तेज गेंदबाज की आवश्यकता है।