हम सब जानते हैं सचिन तेंदुलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के बहुत बड़े बल्लेबाज है, क्योंकि उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाए हैं। इसके अलावा उनके बल्ले से सबसे अधिक शतक भी निकले हैं। इसी वजह से सचिन का नाम बड़े ही सम्मान के साथ लिया जाता है। शायद आप पहले से जानते होंगे कि इंटरनेशनल क्रिकेट में सचिन सबसे अधिक 28 बार 90 से लेकर 99 रनों के बीच में आउट हुए हैं। इसी वजह से आज हम आपको उन 4 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो इंडियन प्रीमियर लीग में 99 रनों की पारी खेली है और हम उसे आईपीएल का सचिन तेंदुलकर भी कहते हैं।
1. पृथ्वी शॉ
आईपीएल में पृथ्वी शॉ दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हैं। साल 2019 के आईपीएल में पृथ्वी कोलकाता नाईट राइडर्स के विरुद्ध खेलते हुए एक मुकाबले में 55 गेंदों पर 99 रनों की पारी खेली थी। उस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके और तीन गगनचुंबी छक्के भी देखने को मिले थे। जब पृथ्वी 99 रन बनाकर खेल रहे थे तब उन्केहोंने केआर के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन की गेंद पर विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के हाथों में कैच दे दिया।
2. क्रिस गेल
साल 2019 के आईपीएल में क्रिस गेल पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए आरसीबी के खिलाफ एक मुकाबले में 64 गेंदों पर 99 रनों की नॉट आउट पारी खेली थी। उस दौरान अंतिम दो गेंदों पर गेल को 5 रनों की जरुरत थी और सामने मोहम्मद सिराज गेंदबाजी कर रहे थे। अंतिम ओवर की पांचवीं गेंद डॉट रही थी, लेकिन छठी गेंद पर गेल से बल्ले से सिर्फ चौका निकल पाया था। जिस वजह से वो शतक पूरा नहीं कर पाए थे।
3. विराट कोहली
विराट कोहली ने साल 2013 के आईपीएल में आरसीबी के लिए खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 58 गेंदों पर 99 रनों की शानदार पारी खेली थी। उस दौरान अंतिम गेंद पर शतक पूरा करने के लिए विराट कोहली को दो रनों की आवश्यकता थी, लेकिन वो एक रन ही ले सके थे। जिस वजह से विराट शतक पूरा करने में असफल रहे थे।
4. सुरेश रैना
साल 2013 के आईपीएल में सुरेश रैना सनराइजर्स हैदराबाद के विरुद्ध एक मुकाबले में 52 गेंदों का सामना करते हुए 99 रनों की नॉट आउट पारी खेली थी, जिसमे 11 चौके और 3 छक्के शामिल थे। उस मुकाबले में सुरेश रैना को अंतिम गेंद पर पांच रनों की जरुरत थी, लेकिन वो सिर्फ चार रन बना पाए थे। जिस वजह से रैना का शतक पूरा नहीं हो पाया था।