विराट कोहली ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी छोड़ दी है। इस वजह से वो अब टीम इंडिया के बतौर कप्तान खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। जब भी किसी टीम का कप्तान बदलता है तो नए कप्तान के पसंदीदा खिलाड़ी की किस्मत खुल जाती है, क्योंकि उन्हें टीम में अधिक से अधिक मौका दिया जाता है। ऐसा ही नजारा विराट कोहली की कप्तानी में भी देखने को मिला और उस दौरान कुछ खिलाड़ियों का करियर भी बन गया तो चलिए आज हम आपको ऐसे ही 5 भारतीय क्रिकेटरों के बारे में बताते हैं।
1. मोहम्मद सिराज
विराट कोहली ने अपनी कप्तानी में मोहम्मद सिराज को सबसे अधिक मौका दिया है, क्योंकि वो आईपीएल में आरसीबी के लिए खेलते हैं। एक वर्ष पहले उन्हें बहुत कम लोग जानते थे, लेकिन जब से सिराज ने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया है तब से उन्हें लगातार टीम इंडिया के लिए खेलते हुए देखा गया है।
2. केएल राहुल
केएल राहुल साल 2014 में टेस्ट क्रिकेट खेलना शुरू किया था, उसके बाद वो टीम इंडिया के लिए लगातार खेलते नजर आए हैं, क्योंकि उस दौरान भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली थे। राहुल को कोहली की कप्तानी में खासकर टेस्ट क्रिकेट में बहुत ज्यादा मौका दिया गया और उन्होंने उस दौरान कई शानदार पारियां भी खेली।
3. ऋषभ पंत
ऋषभ पंत को भी विराट कोहली की कप्तानी में लगातार टीम इंडिया में जगह दी जा रही थी। उस दौरान उन्होंने कई मौकों पर अच्छी पारियां भी खेली है। खासकर टेस्ट क्रिकेट में पंत का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा है। इसी वजह से इन दिनों पंत को टीम इंडिया का कप्तान बनाए जाने की मांग हो रही है, लेकिन देखना होगा कि ऐसा हो पाता है या नहीं।
4. जसप्रीत बुमराह
शायद आप जानते होंगे कि जसप्रीत बुमराह ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया के लिए खेलना शुरू किया था, लेकिन विराट कोहली की कप्तानी में उनका क्रिकेट करियर आगे बढ़ा। क्योंकि उस दौरान उन्होंने सभी फॉर्मेट में जबरदस्त अंदाज में गेंदबाजी की है। इसी वजह से वो वर्तमान में दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाज है।
5. रोहित शर्मा
वैसे रोहित शर्मा को वनडे और टी-20 क्रिकेट में पहले ही सफलता मिल चुकी थी। लेकिन टेस्ट क्रिकेट में लगातार रोहित टीम इंडिया के लिए विराट कोहली की कप्तानी में खेलना शुरू किया है। इसी वजह से रोहित ने टेस्ट क्रिकेट में भी कई बेहतरीन पारियां खेल चुके हैं।