साल 2021 में दुनिया के बहुत सारे खिलाड़ियों ने क्रिकेट को अलविदा कहा है। अब 2022 की शुरुआत हो चुकी है, इस वजह से क्रिकेट फैंस यह जानना चाहते होंगे कि इस वर्ष कौन-कौन खिलाड़ी क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। वैसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बहुत सारे खिलाड़ी हैं जिनकी आयु ज्यादा हो चुकी है, लेकिन इस लेख में हम सिर्फ उन 5 क्रिकेटरों के बारे में बात करने जा रहे हैं जो इस वर्ष क्रिकेट को हमेशा के लिए अलविदा कह सकते हैं।
1. क्रिस गेल
वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल के बारे में आप अच्छी तरह जानते होंगे। क्योंकि गेल बड़े-बड़े छक्के लगाने के लिए जाने जाते हैं। इस समय क्रिस गेल की आयु 42 वर्ष हो चुकी है और उन्होंने हाल ही क्रिकेट से संन्यास लेने के कुछ संकेत भी दिए हैं। इससे उम्मीद जताई जा रही है कि गेल बहुत जल्द क्रिकेट को हमेशा के लिए अलविदा कह सकते हैं।
2. अमित मिश्रा
भारतीय स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा टीम इंडिया के लिए 22 टेस्ट, 36 वनडे और 10 टी-20 मैच खेले हैं, उस दौरान उन्होंने शानदार गेंदबाजी की है। लेकिन अब उन्हें टीम इंडिया में जगह नहीं मिल रही है, क्योंकि अमित मिश्रा की आयु 39 वर्ष हो चुकी है जिस वजह से वो इस साल क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं।
3. दिनेश कार्तिक
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक की आयु 36 वर्ष हो चुकी है और उन्हें पिछले काफी समय से टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका नहीं मिल रहा है। इस वजह से साल 2022 में कार्तिक क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। भारतीय टीम के लिए दिनेश कार्तिक 26 टेस्ट, 94 वनडे और 32 टी-20 मैच खेले हैं।
4. शाकिब अल हसन
बंगलदेश के बेहतरीन ऑलराउंडर शाकिब अल हसन साल 2022 में क्रिकेट के तीनो फॉर्मेट में से किसी एक फॉर्मेट को अलविदा कह सकते हैं, क्योंकि हाल ही में उन्होंने इसके संकेत दिए थे। शाकिब अपनी टीम के लिए 59 टेस्ट, 215 वनडे और 94 टी-20 मैच खेले हैं।
5. जेम्स एंडरसन
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन साल 2003 में इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना शुरू किया था और अभी भी खेल रहे हैं। लेकिन अब उनकी आयु 39 वर्ष हो चुकी है, इस वजह से साल 2022 में वो क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। एंडरसन अभी तक इंग्लैंड के लिए 168 टेस्ट, 194 वनडे और 19 टी-20 मैच खेले हैं।