इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के लिए एक नहीं बल्कि कई टीमों को बेहतरीन विकेटकीपर की जरुरत है। इस वजह से मेगा ऑक्शन के दौरान उन विकेटकीपरों के ऊपर महंगी बोली लगेगी, जो विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करने की काबिलियत रखते हैं। क्योंकि आईपीएल में हर फ्रेंचाइजी चाहती है कि उनके पास वैसा खिलाड़ी रहे जो बड़े-बड़े छक्के आसानी से लगा सके और फैंस भी यही चाहते हैं तो चलिए आज हम आपको 5 ऐसे भारतीय विकेटकीपर के बारे में बताते हैं जिन्हें आईपीएल 2022 की नीलामी के दौरान मोटी रकम मिल सकती है।
1. ईशान किशन
इस सूची में हमने पहले स्थान पर ईशान किशन को रखा है, क्योंकि इस लीग के पिछले कुछ सीजन में ईशान किशन ने मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए बड़े-बड़े छक्के लगाए हैं। वर्तमान में ईशान एक ऐसा भारतीय विकेटकीपर है जो तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करता है, इसी वजह से मेगा ऑक्शन के दौरान कई फ्रेंचाइजी इन्हें खरीदना चाहेगी और उस दौरान ईशान किशन पर बड़ी बोली लग सकती है।
2. केएस भारत
आईपीएल के पिछले सीजन में केएस भारत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेले थे और उस दौरान उन्हें कुछ ही मुकाबलों के दौरान प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई थी। जिसमे केएस भारत के बल्ले से ठीक-ठाक रन निकले थे। इस वजह से आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में कई फ्रेंचाइजी उनके ऊपर बोली लगा सकती है।
3. रिद्धिमान साहा
रिद्धिमान साहा एक बेहतरीन विकेटकीपर है जिन्होंने आईपीएल में ठीक-ठाक प्रदर्शन किया है। इस लीग के पिछले सीजन में साहा सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते दिखे थे और उस दौरान उन्होंने बतौर सलामी बल्लेबाज कई अच्छी पारी खेली थी। इस वजह से जब आईपीएल 2022 की नीलामी होगी तो उस दौरान रिद्धिमान साहा को भी मोटी रकम मिल सकता है।
4. दिनेश कार्तिक
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक विजय हजारे ट्रॉफी में अच्छी बल्लेबाजी की थी। इस वजह से आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन के दौरान कई फ्रेंचाइजी दिनेश कार्तिक पर बोली लगाती हुई दिखाई दे सकती है। इस लीग के पिछले सीजन में कार्तिक केकेआर के लिए खेलते नजर आए थे, लेकिन इस बार उन्हें रिटेन नहीं किया गया है।
5. रॉबिन उथप्पा
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा आईपीएल के पिछले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले थे और उस दौरान उन्होंने कई अच्छी पारियां भी खेली थी। लेकिन इस बार चेन्नई सुपर किंग्स की फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया है जिस वजह से मेगा ऑक्शन के दौरान उथप्पा पर भी बड़ी बोली लग सकती है।