मंगलवार को भारत और साऊथ अफ्रीका के बीच खेले गये टी-20 सीरीज के तीसरे और फाइनल मैच में भारतीय टीम को 49 रनों से करारी हार का समाना करना पड़ा है. इस मैच में साऊथ अफ्रीका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 227 रन बनाये थे और मेजबान भारत को 228 रन का लक्ष्य दिया था. लेकिन जब भारतीय टीम इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए मैदान में उतरी तो भारतीय बल्लेबाजी क्रम पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुआ.
भारतीय बल्लेबाज इसके जवाब में मात्र 178 रन ही बना पाए. इसमें दीपक चाहर, डीके और उमेश यादव की कुछ अच्छी पारी खेली वरना तो भारतीय टीम 100 के स्कोर पर ही ढेर हो जाती. इसी के चलते हम आपको वो 3 कारण बताने वाले है जिनकी वजह से भारतीय टीम को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा.
1. गेंदबाजों ने बिना विकेट लिए खूब लुटाये रन:-
जी हां, इस मैच में गेंदबाजों का बीना विकेट लिए भारतीय टीम की हार का सबसे बड़ा कारण रहा. इस मैच में मात्र दीपक चाहर और उमेश यादव ही 1-1 विकेट ले पाए. लेकिन बाकी 4 गेंदबाजों ने जमकर रन लुटाये. इसमें जहाँ हर्षल पटेल ने पहले मैचों की तरह 49 रन लुटाये तो वही रविचंद्रन आश्विन और मोहम्मद सिराज ने 35 और 44 रन लुटाये थे.
2.लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इण्डिया गावांती रही विकेट:-
इस मैच में मिली करारी हार का ये दूसरा सबसे बड़ा कारण रहा. इस मैच में रोहित शर्मा से लेकर सुर्याकुमार यादव तक कोई भी बल्लेबाज नहीं टिक पाया. यहाँ रोहित शर्मा जीरो पर आउट हुए तो श्रेयस अय्यर मात्र 1 रन बना सके. इसके बाद सुर्याकुमार यादव भी 8 रन बनाकर चलते बने. हालाँकि, इनके बाद में DK और दीपक चाहर ने अच्छी बल्लेबाजी की वर्ना तो भारतीय टीम को 100 रनों से हार का सामना करना पड़ सकता था.
3. सूर्या के बैटिंग आर्डर में बदलाव पड़ा भारी:-
कप्तान रोहित शर्मा की ये भी एक गलती टीम पर भारी पड़ी. इसका खमियाजा टीम को मैच में हार कर चुकाना पड़ा. दरअसल, सुर्या नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में आते है लेकिन आज के इस मैच में रोहित ने दिनेश कार्तिक को पहले भेज दिया. हालाँकि, DK ने अच्छा प्रदर्शन किया इन्होने 21 गेंदों में 46 रन ठोके. लेकिन सुर्याकुमार 8 रन बनाकर ही SA के ड्वेन प्रेटोरिअस का शिकार हो गये.