ये हैं दुनिया की सबसे खतरनाक रास्ते, इनको कहा जाता है मौत की सड़के..
दुनिया में अपने रास्ते बहुत देखें होंगे. एक से बढकर एक बड़ा हाईवे, ऐसे हाईवे जिनपर सवारियाँ सरपट दौड़ती है, ऐसी सडको को जीरो डीप सड़क कहा जात है.
लेकिन आज हम आपको देश और दुनिया की कुछ ऐसी सड़को के बारे में बताने जा रहे हैं जो सबसे ज्यादा खतरनाक सड़को के लिए मानी जाती है, सिंपल भाषा में कहे तो इनको सिंगल लेन सडक कहा जाता है.
कहा जाता है जो इन सड़को पर सवारी लेकर गया उसकी कोई गांरटी नही है वो अपने घर वापस आ जाये, क्योंकी ये सड़के बहुत ही ज्यादा खतरनाक हैं. जिनको देखने पर लगता है की बस अब गये.
दक्षिण अमेरिका में नाॅर्थ युगांस की सड़कें। इन सड़कों को यहां पर रोड आॅफ डेथ भी कहा जाता है।

इन पहाड़ों के किनारे पर गाड़ी चलाना, मौत को बुलावा देने के बराबर है। पहाड़ों को काटकर सड़कें बनाई गई हैं।

इन सड़कों से गुजरना इतना आसान नहीं है। थोड़ी सी लापरवाही और मौत निश्चित।

ये पूरा रास्ता 15 हजार फीट की ऊंचाई पर है। यहां आए दिन भारी वाहनों के एक्सीडेंट होते रहते हैं।

क्या आप इन सड़को पर सफर करना चाहेंगे? नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं