हमेशा से ही भारतीय टीम के खिलाडियों ने बड़े बड़े और अकल्पनीय रिकॉर्ड बनाकर दुनिया को चौकाया है. जिसके चलते भारतीय खिलाडियों की दुनियाभर में हमेशा से प्रशंसा होती रही है. वही भारतीय टीम ने अब तक दो बार वनडे वर्ल्डकप भी जीता है. जिससे भारतीय टीम के प्रदर्शन में चार चाँद और लगे है. ऐसे में आज हम भारतीय टीम के उन खिलाडियों के बारे में बताने जा रहे है, जिन्होंने कुल एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड कायम किया है.
1. सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर की काबलियत को तो दुनिया अच्छे से जानती है, इसलिए उन्हें क्रिकेट का भगवान भी कहा जाता है. कहा जाता है की साल 1999 में हैदराबाद में न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ वनडे मैच खेला गया था. जिसमे उन्होंने 150 गेंदों पर 186 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी. वही इस मैच में इन्होने न्यूज़ीलैण्ड के किर्स ड्रम के एक ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 28 रन बनाकर एक धमाकेदार रिकॉर्ड कायम किया था.
2. जहीर खान
पूर्व भारतीय क्रिकेटर जहीर खान ने एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनने का रिकॉर्ड जोधपुर में खेले गये जिम्बाब्वे के खिलाफ बनाया था. इस दौरान जहीर खान ने हेनरी ओलंगा के 1 ओवर में 4 छक्के लगाते हुए 27 रन बनाये थे. बता दे की जहीर खान खुद एक धाकड़ गेंदबाज है. और हर किसी खिलाडी के लिए इनकी गेंदों को खेलना कोई आसान काम नहीं है.
3.वीरेंद्र सहवाग
वीरेंद्र सहवाग का नाम दुनिया के सबसे धाकड़ बल्लेबाजो में शुमार है, और इन्होने भी दुनिया के हर मैदान में अपने बल्ले का जादू दिखाया है. वीरेंद्र सहवाग ने एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का बेमिशाल रिकॉर्ड श्रीलंका के खिलाफ बनाया है. बता दे की इन्होने 1 ओवर में 26 रन बनाये है, जिसमे 1 छक्के और 5 चौके है.
4. श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर ने ये रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2019 में विशाखापतनम में बनाया था, तब अय्यर ने रोस्टन चेस के 1 ओवर में 31 रन बनाये थे. इस ओवर में इन्होने 4 छक्के और 1 चौका लगाया था. इस मुकाबले में इन्होने 32 गेंदों पर 53 रन की धमाकेदार पारी खेली थी.