आईपीएल साल 2008 में पहली बार खेला गया था, इसके बाद से साल 2021 तक आईपीएल के 14 सीजन खेले जा चुके है और इस बार 15 वा सीजन खेला जायेगा, जिसके लिए 12 और 13 फरवरी को आईपीएल का मेगा ऑक्शन आयोजित किया जाएगा, जिसमे आईपीएल फ्रैंचाइज़ी अपनी टीम बनाने के लिए बोली लगाकर खिलाडियों को खरीदेंगी. इसी के चलते आज हम आपको 5 ऐसे में गेंदबाजों के बारे में बाताने वाले है, जिन्होंने तब से लेकर अब तक आईपीएल में सबसे ज्यादा कमाई की है.
1. सुनील नरेन्:-
स्पिन गेंदबाज सुनील नरेन् वेस्टइंडीज से आते है, और इन्होने इस आईपीएल में एक गेंदबाज के तौर पर सबसे ज्यादा कमाई की. बता दे की इस खिलाडी ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत साल 2012 के आईपीएल में KKR से की थी, जहा टीम ने इन्हें 3.5 करोड़ रूपये में ख़रीदा था, वही इसके बाद अब तक ये आईपीएल से 100 करोड़ो से भी ज्यादा कमाई कर चुके है. तब से अब तक इस खिलाडी ने आईपीएल के 134 मैच खेले जिनमे 143 विकेट अपने नाम किये है. वही अब आईपीएल 2022 के लिए भी KKR ने इस खिलाडी को रिटेन किया है.
2.हरभजन सिंह:-
इस भारतीय खिलाडी ने शुरुआत में ही साल 2008 से अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी. वही इस मामले में ये खिलाडी दुसरे नंबर पर आते है. हरभजन सिंह ने आईपीएल में अब तक सैलरी के तौर पर 58 करोड़ रूपये की कमाई की है. इन्होने तब से लेकर पिछले दो सीजन तक आईपीएल के 163 मैच खेले जिनमे 150 विकेट अपने नाम किये. लेकिन अब पिछले साल इन्होने आईपीएल से अलविदा कह दिया है.
3.भुवनेश्वर कुमार:-
इस खिलाडी ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत साल 2009 से की थी, और अब तक 12 साल के आईपीएल करियर में इस खिलाडी ने 52 करोड़ रूपये सेलरी के तौर पर कमाये, बता दे की ये तेज गेंदबाज खिलाडी टीम इण्डिया में स्विंग का जादूगर माना जाता है. वही इस खिलाडी ने अब तक अपने आईपीएल करियर में 132 मैच खेले जिनमे 142 विकेट अपने नाम किये है.
4. लसिथ मलिंगा:-
आईपीएल में कमाई के मामले में ये खिलाडी चौथे नंबर पर आता है, इस खिलाडी ने साल 2008 से लेकर 2020 तक आईपीएल में 48 करोड़ रूपये कमाई, इस दौरान कुल 122 मैचों में 170 विकेट अपने नाम किये है. इस खिलाडी को श्रीलंका की क्रिकेट टीम का यार्कर किंग भी माना जाता है.
5. डेल स्टोन:-
क्रिकेटर डेल स्टोन साऊथ अफ्रीका के सबसे घातक तेज गेंदबाजों में से एक है, इन्होने साल 2008 में ही RCB की टीम से अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी. और तब से लेकर अब इस खिलाडी ने आईपीएल में सेलरी के तौर पर 47 करोड़ रूपये कमाए, वही अब तक आईपीएल के 95 मैचों में 97 विकेट अपने नाम किये.