क्रिकेट के मैदान में जब मैच होते है तो उसमे सबसे महत्वपूर्ण भूमिका एक बल्लेबाज और गेंदबाज की मानी जाती है, लेकिन कही न कही एक मैच की जीत और हार में विकेटकीपर की भी अहम भूमिका होती है. पिछले कुछ सालो में हमने ऐसे बहुत से विकेटकीपर देखे हैं जिन्होंने स्टंप के पीछे खड़े रहकर भी काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है, इसी के चलते आज हम आपको दुनिया के ऐसे 3 विकेटकीपरो के बारे में बताने जा रहे है, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में स्टंप के पीछे खड़े रहकर सर्वाधिक विकेट लिए.
1. महेंद्र सिंह धोनी
भारतीय क्रिकेट के इतिहास में महेंद्र सिंह धोनी का नाम बेहद महत्वपूर्ण है, इस खिलाडी ने भारत को दो बार वर्ल्डकप में जीत हासिल करवाई. बता दे की महेंद्र सिंह धोनी ने बांग्लादेश के खिलाफ दिसम्बर 2004 में क्रिकेट में डेब्यू किया था. वही 2020 में इस खिलाडी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से छुट्टी ले ली. बता दे की इस खिलाडी ने भी बतौर विकेटकीपर भी रिकॉर्ड कायम किया, आंकड़ो की माने तो धोनी ने कुल 634 कैच और 195 स्टंप उडाये है.
2. एडम गिलक्रिस्ट
एक विकेटकीपर के तौर पर एडम गिलक्रिस्ट ने भी अहम भूमिका निभाई है, इन्होने इंटरनेशनल मैचों में 813 कैच और 92 स्टंप उडाये है. इस खिलाडी ने साल 1996 में साऊथ अफ्रीका के खिलाफ क्रिकेट की दुनिया में कदम रखा था, जिसके बाद इन्होने 396 मैच खेले. बता दे की एडम गिलक्रिस्ट साल 1999, 2003 और 2007 के वनडे वर्ल्डकप में ऑस्ट्रेलिया टीम का खिलाड़ी रह चूका है.
3. मार्क बौन्चार
क्रिकेटर मार्क बौन्चार ने एक विकेटकीपर के रूप में सबसे ज्यादा किकेट लेने में रिकॉर्ड बनाया है, कहा जाता है की साऊथ अफ्रीका के इस खिलाडी ने अपने क्रिकेट करियर में 952 कैच और 46 स्टंप उडाये है. बता दे की इस प्लेयर ने 1997 में पकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच से डेब्यू किया था, वही इसके बाद साल 2012 में इन्हें अपनी आँख में चोट लग जाने की वजह से क्रिकेट को बाय बाय करना पड़ा.