साल 2014 में कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर टीम इण्डिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा ने ODI मैच में अब तक की सबसे बड़ी 264 रन की पारी खेली थी. ये पारी रोहित शर्मा ने श्री लंका के खिलाफ खेली थी. रोहित शर्मा का ये वो रिकॉर्ड है जिसे आज तक भी कोई खिलाडी नहीं तोड़ पाया है, लेकिन आज हम आपको टीम इण्डिया के कुछ ऐसे खिलाडियों के नाम बताने वाले है जो रोहित शर्मा के इस रिकॉर्ड को ध्वस्त कर सकते है, वैसे रोहित शर्मा के नाम ODI क्रिकेट में तीन दोहरे शतक लगाने का रिकॉर्ड भी है
1. ऋतुराज गायकवाड
क्रिकेटर ऋतुराज गायकवाड भी रोहित शर्मा की तरह ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है, वही इसका प्रदर्शन गायकवाड ने आईपीएल के मैच में भी किया था. बता दे की गायकवाड ने पिछले साल CSK की तरफ से 16 मुकाबले खेले जिनमे ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए इन्होने 636 रन का स्कोर बनाया जिसमे इन्होने एक शतक भी लगाया था, वही इन्हें साऊथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई सीरीज में रोहित के स्थान पर लाया गया था. जिससे कहा जा सकता है की ऋतुराज गायकवाड ही रोहित शर्मा की 264 रन की पारी के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए पहला दावेदार है
2. KL राहुल
इस समय दुनिया में KL राहुल की गिनती भारत के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजो में होती है. वही इन्होने आईपीएल के पिछले सीजन में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करके दर्शको को चौकाया था. ऐसे में कहा जा सकता है की KL राहुल, रोहित शर्मा की 264 रन की पारी के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए दुसरे दावेदार है. बता दे की KL राहुल क्रिकेट के तीनो फॉर्मेट में शतक जड़ चुके है, और इनके नाम वनडे में 5 शतक है.
3. पृथ्वी शा
दरअसल, ये एक ऐसा खिलाडी है जो रोहित शर्मा की तरह ही बड़े बड़े शॉट्स खेलने की काबिलियत रखता है, और इस खिलाडी का खेलने का तरीका भी रोहित शर्मा से काफी मिलता जुलता है. ऐसे में ये खिलाडी रोहित शर्मा की 264 रन की पारी के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए तीसरा दावेदार है. बता दे की आईपीएल के बीते सीजन में इस खिलाडी ने भी कमाल दिखाया है, जिस वजह से टीम ने इन्हें इस बार भी रिटेन किया हुआ है.