आईपीएल मेगा ऑक्शन के लिए BCCI ने 1214 रजिस्टर्ड खिलाडियों में से कुल 590 खिलाडियों को शोर्ट लिस्ट किया है, जिनपर आईपीएल फ्रैंचाइज़ी बोली लगा सकती है. इन शोर्ट लिस्ट खिलाडियों को बेस प्राइस के आधार पर भी अलग अलग सूचियों में बांटा गया. इसलिए हम आपको ऐसे 3 खिलाडियों के बारे में बताने वाले है जो 2 करोड़ बेस प्राइस की लिस्ट में शोर्ट लिस्ट हुए है, और फ्रैंचाइज़ी इन खिलाडियों को अपनी टीम में शामिल करने के लिए आपस में लड़ भी सकती है. तो चलिए जानते है..
1. श्रेयस अय्यर:-
इस सुचि में पहला नाम भारतीय खिलाडी श्रेयस अय्यर का है. जिनका बेस प्राइस 2 करोड़ रूपये है. और इस खिलाडी को आईपीएल फ्रैंचाइज़ी अपने खेमे में करने के लिए इस पर तगड़ी बोली लगा सकती है. बता दे की पिछले सीजन में इस खिलाडी ने दिल्ली कैपिटल्स में अपना प्रदर्शन किया था, लेकिन बीच में ही इस खिलाडी को एक चोट की वजह से बाहर होना पड़ा. लेकिन अब आईपीएल फ्रैंचाइज़ी इस खिलाडी को और आकर्षित है.
2.क्विंटन डी कोक:-
इस सूचि में दूसरा नाम साऊथ अफ्रीका के फेमस विकेटकीपर क्विंटन डी कोक का है, इस खिलाडी को भी 2 करोड़ रूपये की बेस प्राइस वाली सूचि में शोर्ट लिस्ट किया है, और आईपीएल फ्रैंचाइज़ी इस खिलाडी को अपने खेमे में लेने के लिए मारामारी कर सकती है. पिछले सीजन में इस खिलाडी ने मुबई इंडियंस में अपना प्रदर्शन किया था, लेकिन इस बार मुबई इंडियंस ने इसे रिटेन नहीं किया, इस वजह से इस खिलाडी को निलामे में आना पड़ा.
3.पैट कमिंस:-
पैट कमिंस टीम ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक है, और इस बार ये भी 2 करोड़ बेस प्राइस के साथ नीलामी का हिस्सा बनने जा रहे है, वही इस खिलाडी को आईपीएल टीम अपने में शमिल करने की पूरी कोशिश करेंगी. क्योकि अब पैट कमिंस शानदार फॉर्म में नजर आ रहे है, वही पिछली बार आईपीएल में भी इन्होने दर्शको को चौकाया था.