ICC द्वारा आयोजित क्रिकेट के तीनो प्रारूपो में से T20 मैच को दर्शक सबसे ज्यादा पसंद करते है, इसका कारण ये है की इस मैच का फैसला कुछ ही घंटो में हो जता है, और दूसरी सबसे बड़ी बात इस मैच का रुख कुछ ही गेंदों में बदल जाता है. वैसे तो इस फोर्मेट में भी बल्लेबाजो ने कई बड़ी बड़ी पारिया खेली है. लेकिन इसी फोर्मेट में कुछ खिलाडी छोटी छोटी पारी खेलकर ही मैन ऑफ़ दा मैच बन गये. इसी के चलते आज हम आपको ऐसे ही 3 खिलाडियों के बारे में बताने वाले है, जिन्होंने 8 या उससे कम गेंदे खेली और मैन ऑफ़ दा मैच के विनर भी बन गये.
1.दिनेश कार्तिक:-
दिनेश कार्तिक ने ये कारनामा साल 2018 में तब किया था. जब इण्डिया, श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच नीदहास ट्राफी का आयोजन हुआ था. बता दे की इस मुकाबले में भारत को सामने 167 रन का लक्ष्य था, जिसमे लास्ट 2 ओवर में भारत को 34 रन चाहिए थे. ऐसे 19वें ओवर पर दिनेश कार्तिक आये और इन्होने इस ओवर में 22 रन बनाये इसके बाद 20वें ओवर की अंतिम गेंद पर भारत को 5 रन की जरूरत थी तब दिनेश कार्तिक ने लास्ट गेंद पर छक्का जड़ दिया और टीम जीत गई, वही दिनेश कार्तिक को मैन ऑफ़ दा मैच चुना गया था.
2.ब्रैड होज:-
ब्रैड होज ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के T20 फोर्मेट के सबसे घातक बल्लेबाजो में से एक है, इन्होने छोटी पारी में मैन ऑफ़ दा मैच जितने का कारनामा साल 2014 में साऊथ अफ्रीका के खिलाफ खेली थी. आपको जानकर हैरानी होगी की ये रिकॉर्ड कुल 8 गेंद ही खेलकर बन गया था. इस मैच में ब्रैड होज ने 8 गेंदों पर 21 रन मारे थे, और अपनी टीम को जीत दिलाई. और बाद में खुद भी मैन ऑफ़ दा मैच बने.
3.आसिफ अली:-
ऐसा ही रोचक रिकॉर्ड बनाया पकिस्तान के शानदार बल्लेबाज आसिफ अली ने, ये बात पिछले साल की है जब ICC T20 वर्ल्डकप पकिस्तान की टीम 4मैच जीतकर सेमी फाइनल में पहुची थी. तब पकिस्तान की टीम को 3 मैच में लास्ट 2 ओवर में 24 रन चाहिए थे, ऐसे में आसिफ अली ने 19वें ओवर में 7 गंदो में 25 रन बना दिए थे. और अपनी टीम को जीता दिया था, इसके बाद आसिफ अली को मैन ऑफ़ दा मैच चुना गया था.