आमतौर पर देखा जाता है की क्रिकेट के मैच में जब किसी खिलाडी का विकेट गिरता है, तो विकेट लेने वाली टीम के खिलाडी उसका जोरदार सेलिब्रेशन करते हुए नजर आते है। ऐसा ही कुछ नजारा सोमवार को LSG और GT के बीच खेले गये चौथे मैच में तब देखने को मिला जब GT के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल का विकेट गिरा। जी हां, दरअसल जब शुभमन का विकेट गिरा तो उस सेलिब्रेशन में दो ऐसे खिलाडी आपस में गले मिलते हुए नजर आये जोकि एक दुसरे के बहुत बड़े दुशमन थे। इन दोनों खिलाडियो के बीच गाली गलौच तक भी हो चुकी है।
दरअसल, जब लखनऊ सुपर जायन्ट्स की पारी समाप्त होने के बाद गुजरात टाइटन्स की बल्लेबाजी करने की बारी आई तब GT की तरफ से शुभमन गिल ने पारी की शुरुआत की थी। लेकिन शुभमन गिल बिना खाता खोले ही तीसरी गेंद पर दुष्मंथ चमीरा की गेंद पर दीपक हुड्डा की कैच का शिकार हो गये। जिसके सेलिब्रेशन में पास में खड़े क्रुनाल पांड्या ने दीपक हुड्डा को गले लगा लिया। इनका ये सेलिब्रेशन इसलिए खास था क्योकि ये दोनों खिलाडी पहले आपस में भीड़ चुके है। और ये एक दुसरे पर गंभीर आरोप भी लगा चुके है।
लेकिन आईपीएल के इस मैच में ये दोनों खिलाडी पुरानी दुश्मनी को भुलकर एक दुसरे के गले लग गये। जिसके बाद इनके सेलिब्रेशन की तस्वीरे और विडियो सोशल मिडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इस नज़ारे को देख उनके सभी फैन्स काफी खुश है। वास्तव में इन्हें मिलने के लिए जो कोई भी कुछ नहीं कर पाया, वो इस आईपीएल ने कर दिया।
बता दे की दीपक हुड्डा पहले बड़ोदा के लिए घरेलु क्रिकेट खेलते थे। लेकिन एक मैच के दौरान साल 2021 की मुश्ताक अली ट्राफी से पहले इनके बीच अनबन हो गई। दीपक हुड्डा ने क्रुनाल पांड्या पर आरोप लगाया था की क्रुनाल पांड्या ने उन्हें कैरियर ख़त्म करने की धमकी दी है, और सभी के सामने अभद्र भाषा का प्रयोग भी किया है। जिसके बाद दीपक हुड्डा ने बड़ोदा से नाता तोड़ दिया और राजस्थान के साथ जुड़ गये थे।