अभी हाल ही में वेस्टइंडीज और भारत के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई, जिसपर कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इण्डिया ने कब्ज़ा किया. वही अब 16 फ़रवरी से वेस्टइंडीज के खिलाफ ही 3 मैचों की T20 सीरीज का आगाज हो चूका है. लेकिन इस सीरीज के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने घातक बोलर जसप्रीत बुमराह को टीम से OUT करने का मन बनाया है, और इनकी जगह एक ऐसे खिलाडी को टीम में मौका देने जा रहे है, जोकि एक खतरनाक बोलर के साथ ही विस्फोटक बल्लेबाज भी है.
बल्लेबाज खातेन है खौफ:-
जी हां, हम जिस खिलाडी की बात कर रहे है वो कोई और नहीं बल्कि दीपक चाहर है. दीपक चाहर को हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 करोड़ रूपये में आईपीएल के लिए ख़रीदा है. इस खिलाडी की गेंदबाजी से अच्छे अच्छे बल्लेबाज भी खौफ खाते है. क्योकि इनके पास न केवल तेज रफ़्तार है बल्कि बेहतरीन स्विंग भी है. इसके अलावा दीपक चाहर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी में करने में भी माहिर है.
टीम को देते है अच्छा बलेंस:-
इस वजह से दीपक चाहर टीम इण्डिया के लिए एक बेहतरीन आलराउंडर खिलाडी है, और ये टीम इण्डिया को एक अच्छा बलेंस प्रदान करते है. वही दीपक चाहर गेंद और बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन करने की ताकत रखते है, और इस समय हार्दिक पांड्या से कई गुना बेहतर फॉर्म है. वही दीपक चाहर डेथ ओवर में भी विकेट निकालने और रनों पर ब्रेक लगाने की काबिलियत रखते है.
बता दे की दीपक चाहर ने अभी तक 5 वनडे मैच खेले है, जिनमे 6 विकेट अपने नाम किये है, इसके अलावा श्रीलंका के खिलाफ 87 रन की शानदार पारी खेलकर इस खिलाडी ने लोगो दिल भी जीत लिया है.वही T20 में दीपक चाहर भारत की तरफ से हैट्रिक लगाने वाले पहले खिलाडी है. इसके अलावा दीपक बांग्लादेश के खिलाफ केवल 20 गेंद में 7 रन देकर 6 विकेट चटकाने का कारनामा भी कर चुके है.