अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वेस्टइंडीज और भारत के वनडे सीरीज शुरू हो चुकी है, जिसका पहला मैच रविवार को खेला गया. इस मैच में टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने कई गेंदबाजों को खेलने का मौका दिया, वही एक ऐसे खिलाडी को भी टीम इण्डिया की प्लेइंग 11 में शामिल किया, जो पिछले 5 साल से टीम से बाहर चल रहा था. जिससे रोहित के कप्तान बनते ही इस खिलाडी की किस्मत जाग गई है. क्योकि अब इस खिलाडी के पास खुद को साबित करने का मौका मिल गया है.
5 सालो में एक बार खेला वनडे:-
दरअसल, रोहित शर्मा को हाल ही में वनडे और T20 के लिए टीम इण्डिया का परमानेंट कप्तान बनाया गया है, जिसके बाद रोहित शर्मा ने इस प्लेइंग 11 में एक ऐसे खिलाडी को जगह दी जो करीब पिछले 5 साल से वनडे मैच का हिस्सा नहीं बन पाया. इस खिलाडी ने टीम इण्डिया की तरफ से एक बार 2017 में वनडे में खेलने का मौका मिला था. लेकिन अब आकर इस खिलाडी को रोहित शर्मा ने प्लेइंग 11 में जगह दी है. हालाँकि बीते कुछ सालो में इस खिलाडी जको T20 और टेस्ट मैच में देखा गया है. लेकिन वनडे में ये इस खिलाडी का दूसरा मैच है.
सही साबित हुआ रोहित का फैसला:-
बता दे की ये आलराउंडर खिलाडी कोई और नहीं बल्कि वाशिंगटन सुंदर है. हाल ही में रोहित शर्मा ने अपने एक ब्यान में संकेत दिए थे की वो इस मैच में ‘कुलचा’ यानी कुलदीप यादव और युज्वेंद्र चहल की जोड़ी को इस बार काफी मौके देने वाले है, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और सुंदर की तरफ जाना उचित समझा. वही रोहित का ये फैसला काफी हद तक सही साबित हुआ, इस खिलाडी ने इस मैच में विपक्ष टीम के 5 छटके.
वनडे में इस नए खिलाडी ने किया डेब्यू :-
वही इस प्लेइंग 11 में वाशिंगटन सुंदर के अलावा स्पिन गेंदबाज आलराउंडर खिलाडी दीपक हुड्डा को भी शामिल किया गया, हुड्डा का ये डेब्यू वनडे है, इससे पहले हुड्डा ने आईपीएल में काफी कमाल किया है. गेंदबाजी के अलावा दीपक हुड्डा बल्लेबाजी में भी लम्बे शॉट खेलने के लिए जाने जाते है.और अब दीपक हुड्डा बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे है. ऐसे में उम्मीद की जा सकती है की इस सीरीज में दीपक हुड्डा कुछ बेहतर ही करेंगे.