इन दिनों ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज खेला जा रहा है और इस सीरीज का चौथा मुकाबला सिडनी में खेला जा रहा है। कंगारू टीम शुरुआती तीनो मैच जीतकर इस सीरीज पर कब्ज़ा जमा लिया है। इस वजह से अब ऑस्ट्रेलिया की नजर चौथे मुकाबले को जीतकर यह सीरीज 4-0 से अपने नाम करने पर होगी। क्योंकि इस मुकाबले में भी ऑस्ट्रेलिया ने बेहतरीन शुरुआत किया है।
एशेज सीरीज 2021-22 में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है, लेकिन इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया है। जिस वजह से इस सीरीज में कभी भी ऐसा नहीं लगा कि पहले वाली इंग्लैंड की टीम खेल रही है। बता दें कि इस सीरीज के चौथे मुकाबले के दौरान मैदान पर एक दिलचस्प वाकया भी देखने को मिला।
जैक लीच को मिला अपने जैसा फैन
इंलैंड टीम के स्पिन गेंदबाज जैक लीच इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं जहां वो एशेज सीरीज का चौथा मुकाबला खेल रहे हैं। इस मैच के दौरान मैदान पर एक बेहतरीन दिलचस्प वाकया देखने को मिला, जिस वजह से लीच ने दुनिया के सभी क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया।
जैक लीच ने फैंस की मांग पूरी की
सिडनी में खेले जा रहे इस सीरीज के चौथे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले कर रही थी, उस दौरान इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाज जैक लीच सीमा रेखा के पास मौजूद रस्सी के नजदीक फील्डिंग कर रहे थे। उसी समय बाउंड्री लाइन के पास एक दर्शक भी मौजूद थे, जिन्होंने जैक लीच से अपने गंजे सिर पर ऑटोग्राफ देने की मांग की। उसके बाद लीच ने अपने जैसा गंजे फैन की डिमांड भी पूरी कर दी। जिस वजह से सोशल मीडिया पर क्रिकेट जगत के बहुत सारे फैंस ने जैक लीच की तारीफ़ की है।
Jack Leach signing a bloke’s head, what a man 🤣#Ashes pic.twitter.com/txsK5THBmw
— England’s Barmy Army (@TheBarmyArmy) January 5, 2022
इंग्लिश टीम के स्पिन गेंदबाज जैक लीच का सिर भी पूरी तरह गंजा है और जब उन्होंने अपने जैसे फैंस की मांग पूरी कर दी। उसके बाद वह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फ़ैल गया और फैंस ने उनकी खूब तारीफ़ भी की। क्योंकि बहुत कम ऐसे क्रिकेटर होते हैं जो अपने किसी फैंस की मांग पूरी करते हैं। इससे साफ़ होता है कि लीच एक अच्छे इंसान भी है।