इस समय भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर है. जहां भारतीय टीम कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी में विंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी 20 सीरीज खेल रही है. इस सीरीज का पहला मैच टीम इण्डिया ने 68 रन के बड़े अंतर से जीता है. जिसमे कप्तान रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक ने अपना शानदार खेल दिखाया है. वही, गेंदबाजो ने भी एक निश्चित समय के अंतराल पर विकेट लेकर जमकर सुर्खिया बटोरी है.
लेकिन इस दौरान टीम में एक खिलाडी ऐसा भी था जिसने फिर से अपने प्रदर्शन से सभी को निराश किया. इतना ही नहीं इस खिलाडी ने कप्तान रोहित शर्मा और हैड कोच राहुल द्रविड़ के भरोसे को भी तोड़ दिया. ऐसे में अब इस खिलाडी को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.
जी हां, बता दे की ये खिलाडी कोई और नहीं बल्कि सुर्याकुमार यादव है. सुर्याकुमार यादव विंडीज के दौरे पर टीम इण्डिया के लिए बोझ बन चुके है. बता दे की इस मैच में रोहित-द्रविड़ ने सुर्याकुमार यादव से ओपनिंग कराई थी, जबकि इस खिलाडी ने अभी तक मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी की थी. इसके बावजूद भी इस खिलाडी ने बहुत ही घटिया प्रदर्शन किया.
इस दौरान सुर्याकुमार यादव 16 गेंद में केवल 24 रन बनाकर आउट हो गये थे. जिस वजह से अब दुसरे मैच में से इस खिलाडी का पत्ता साफ किया जा सकता है. सुर्याकुमार यादव ने इससे पहले विंडीज के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में भी अपने प्रदर्शन से सभी को निराश किया था.
बता दे की वनडे सीरीज के पहले मैच में सुर्याकुमार यादव ने कुल 13 रन बनाये थे. इसके बाद दुसरे मैच में केवल 9 रन बनाकर आउट हुए फिर तीसरे मैच में भी इनका बल्ला नहीं चल पाए और ये 8 रन बनाकर आउट ही गये थे.