हीट मैन रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इण्डिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की खेली गई वनडे सीरीज क्लीन स्वीप कर लीं है. जी हां, इस सीरीज के तीसरे मुकाबले में टीम इण्डिया ने 96 रन से अपनी धमाकेदार जीत दर्ज की. लेकिन इस सीरीज की जीत में कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी अहम भूमिका निभाई है. रोहित शर्मा ने टीम इण्डिया को अपने हिसाब से संजोया, जिसके लिए टीम से कई खिलाडियों को बहार किया गया तो कई नए खिलाडियों को टीम में शामिल किया.
कमजोर थी मिडिल आर्डर की बल्लेबाजी:-
हालाँकि टीम इण्डिया की टॉप आर्डर बल्लेबाजी तो पहले से ही मजबूत रही, लेकिन जब से सिक्सर किंग यानी युवराज सिंह ने टीम इण्डिया से सन्यास लिया तब से टीम इण्डिया की मिडिल आर्डर बल्लेबाजी डगमगा गई. जिस वजह से पिछले कुछ सालो से टीम इण्डिया युवराज सिंह और सुरेश रैना जैसे मिडिल आर्डर में टिकने वाले बल्लेबाजो की तलाश कर रही है. लेकिन अब टीम मैनेजमेंट की ये टेंशन भी दूर हो गई है.
मजबूत हुआ अब टीम इण्डिया का मिडिल आर्डर:-
दरअसल, जो काम पहले टीम इंडिया में युवराज सिंह और सुरेश रैना करते थे, अब टीम इण्डिया का ये 27 वर्षीय खिलाडी कर रहा है. और इस खिलाडी का नाम कुछ और नहीं बल्कि श्रेयस अय्यर है. पिछले कुछ समय में देखा गया है की टॉप ऑर्डर में टीम के कमजोर पड़ने के बाद श्रेयस अय्यर ने टीम को मुश्किल वक्त से निकालने का काम किया है.
आखिरी वनडे में खेली 80 रन की धमाकेदार पारी:-
और ऐसा ही कुछ श्रेयस अय्यर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई 3 मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में किया, इस मुकाबले में टीम इण्डिया के 3 विकेट बहुत ही जल्दी गिर गये, जिसमे खुद कप्तान रोहित, शिखर धवन, और विराट कोहली जैसे खिलाडी फ़ैल हो गये. लेकिन इनके बाद श्रेयस अय्यर ने आकर टीम को संभाला और 80 रनों की धमाकेदार पारी खेली.