बृहस्पतिवार को भारत और साऊथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज हो चूका है. इस सीरीज का पहला मैच लखनऊ के एकाना स्टेडियम में खेला गया. इस मैच की शुरुआत में तो भारतीय टीम के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की लेकिन आखिर में SA के डेविड मिलर और हेंरिक क्लासेन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम का स्कोर 249 रन पर पहुँचाया और मेजबान टीम भारत को 250 रन का लक्ष्य दिया.
इस मैच में जहाँ शार्दुल ठाकुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 विकेट झटके तो रवि बिश्नोई और कुलदीप यादव ने 1-1 विकेट अपने नाम किया. लेकिन इस मैच में टीम इण्डिया का एक गेंदबाज फिर से फ्लॉप साबित हुआ. टी-20 क्रिकेट के बाद ये खिलाडी वनडे में भी अपना प्रभाव नहीं छोड़ पाया. ऐसे में हो सकता है की अब टीम के कप्तान शिखर धवन इस खिलाड़ी को अगले मैच में मौका ना दे.
जी हां, बता दे की ये गेंदबाज कोई और नहीं बल्कि मोहम्मद सिराज है. बता दे की मोहम्मद सिराज को साऊथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के तीसरे मैच में जसप्रीत बुमराह की जगह मौका मिला था लेकिन सिराज उस मैच में भी कोई विकेट नहीं ले पाए थे. उसमे सिराज ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 11 की इकॉनमी से 44 रन खर्च किये और 2 महत्वपूर्ण कैच भी छोड़े.
वही, अब इस गेंदबाज ने वनडे सीरीज के पहले मैच में कोई भी विकेट नहीं ले पाए. सभी को उम्मीद थी की सिराज टी-20 में ना सही वनडे में अच्चा प्रदर्शन करेंगे. लेकिन इस मैच में सिराज ने अपने 8 ओवर में बिना विकेट लिए 6.13 की इकॉनमी से 49 रन खर्च कर दिए.