जब से रोहित शर्मा को भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया है, तब से अब तक उन्होंने कई खिलाडियों को टीम में मौका दिया है। लेकिन एक बैट्समैन ऐसा है जिसे अभी भी हर सीरीज से बहार रहा जा रहा है, जबकि ये बैट्समैन कप्तान रोहित शर्मा से भी घातक बल्लेबाजी करने में माहिर है। और इस खिलाडी को क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर और विरेंद सहवाग का कॉम्बो माना जाता है। चलिए जानते है इस खिलाडी के बारे में.,.
दरअसल, हम जिस खिलाडी की बात करे रहे है वो कोई और नहीं बल्कि ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शा है। जिनके साथ सेलेक्टर्स पिछले कई दिनों से नाइंसाफी कर रहे है। पृथ्वी शा के बारे में टीम इंडिया के पूर्व कोच कह चुके है की पृथ्वी शा ठीक उसी अंदाज में बैटिंग करते है, जैसे सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग करते थे। क्योकि सचिन और वीरेंद्र सहवाग पारी की शुरुआत में ही ज्यादा से ज्यादा रन बटोरने की कोशिश करते थे।
और वो ही अंदाज पृथ्वी शा में देखने को मिलता है। 22 साल के युवा ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शा अपनी आक्रमक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है। और बिना किसी डर के मैच के शुरुआत में ही ज्यादा से ज्यादा रन बटोर लेते है। आज के समय में पृथ्वी शा का नाम दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजो की सूचि में गिना जाता है। इनकी बल्ले की गूंज पूरी दुनिया ने सुनी है। पृथ्वी शा का आईपीएल में भी काफी शानदार प्रदर्शन रहा है, जिस वजह से इस बार के आईपीएल के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने इन्हें 7.5 करोड़ में रिटेन किया है।
हालाँकि पृथ्वी शा भारत के लिए तीनो ही प्रारूपो में खेल चुके है। और कमाल का प्रदर्शन कर चुके है। लेकिन अब उनकी तीनो ही फोर्मेट में जगह छीन चुकी है। बता दे की पृथ्वी शा ने अब तक कुल 5 टेस्ट मैच खेले है, जिसमे इन्होने 1आतिशी शतक साथ 339 रन बनाये है। जबकि 6 वनडे मैचों में पृथ्वी शा ने 189 रन बनाये है। वही बात आईपीएल की करे तो इन्होने 53 आईपीएल के मैचों में 1305 रन बनाये है।