आप ने भी ये डायलाग सुना होगा की अपना टाइम आएगा! जब आईपीएल मेगा ऑक्शन का टाइम आया तो एक ऐसे ही घातक खिलाडी का भी टाइम आ आया जो पहले कभी केवल 200 – 200 रूपये के लिए क्रिकेट खेला करता था. समय बदल किस्मत बदली और आईपीएल मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने इस खिलाडी को 2.6 करोड़ का मालिक बना दिया.
जी हां, दरअसल हम जिस खिलाडी की बात कर रहे है उसका नाम नवदीप सैनी है. जिसे आईपीएल मेगा ऑक्शन के दुसरे दिन राजस्थान रॉयल्स ने सबसे बड़ी बोली लगाकार अपनी टीम में शामिल कर लिया. लेकिन नवदीप के जीवन में एक समय ऐसा भी था जब ये करनाल में लोकल टूर्नामेट में 200 रूपये प्रति मैच के हिसाब से खेलते थे. इन्होने साल 2013 तक तो टेनिस बोल से खेला, और उसके बाद कही जाकर लेदर बोल को हाथ लगाया.
नवदीप सैनी के बारे में बताया जाता है की एक बार करनाल प्रीमियम लीग के दौरान पूर्व क्रिकेट खिलाडी सुमित नरवाल ने इनकी तेज गेंदबाजी देखि थी, जिसे सुमित नरवाल काफी प्रभावित हुए और वो उन्हें दिल्ली गौतम गंभीर के पास लेकर आये. लेकिन गौतम गंभीर जब गौतम गंभीर ने भी उनकी बोल्लिग़ देखि तो वो भी हैरान रह गये, और फिर गौतम गंभीर रोज प्रैक्टिस के लिए बुलाने लगे.
इसके बाद आज नवदीप सैनी एक सफल गेंदबाज है, और इनके सामने अच्छे अच्छे बल्लेबाज भी फ़ैल हो जाते है. इसके बाद गौतम गंभीर ने इन्हें और सपोर्ट किया जिससे इनका चयन 201-14 में दिल्ली रणजी टीम में हुआ. इसके बाद साल 2018 में नवदीप को अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में पहली बार खेलने का मौका मिला.