इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया की सबसे बड़ी टी-20 लीग है जिसे भारत के अलावा विदेशों में भी बहुत सारे क्रिकेट फैंस देखते हैं। क्योंकि इस लीग में इंडिया के साथ अन्य कई देशों के क्रिकेटर खेलने के लिए आते हैं। यही कारण है कि आईपीएल पूरी दुनिया में बहुत ज्यादा पॉपुलर हो चुका है। इस लीग में खेलने का हर क्रिकेटर का एक सपना होता है, लेकिन कुछ ही खिलाड़ियों का वह सपना पूरा हो पाता है।
इन दिनों बीसीसीआई द्वारा आईपीएल 2022 की तैयारी चल रही है, क्योंकि अब इस लीग को शुरू होने में अधिक समय नहीं बचे हैं। इसी वजह से अगले महीने 12 और 13 फरवरी को बैंगलोर में इंडियन प्रीमियर लीग 2022 की नीलामी होने वाली है जिसमे दुनिया के बड़े-बड़े क्रिकेटर पर बड़ी बोली लगते हुए देखा जा सकता है। आज हम आपको एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं जो वर्तमान में दुनिया के सबसे खूंखार गेंदबाजों में से एक है।
इस खतरनाक गेंदबाज की होगी वापसी
आज हम जिस खिलाड़ी के बारे में बात करने जा रहे हैं उसका नाम मिचेल स्टार्क है जो वर्तमान में दुनिया के सबसे खूंखार गेंदबाजों की सूची में शामिल है। स्टार्क आईपीएल 2022 में खेलने के संकेत दिए हैं, इस वजह से उम्मीद की जा रही है कि अब इंडियन प्रीमियर लीग में एक बार फिर से स्टार्क वापसी कर सकते हैं। अगर इस वर्ष आईपीएल के मेगा ऑक्शन में मिचेल स्टार्क का नाम आता है तो उस दौरान लगभग सभी टीमें उनके ऊपर बोली लगाएगी। उसके बाद उन्हें 20 करोड़ रुपये तक मिल सकते हैं, क्योंकि स्टार्क वर्तमान में दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक है। यही कारण है कि हर फ्रेंचाइजी की नजर मेगा ऑक्शन में स्टार्क पर होगी।
6 साल बाद फिर खेलेंगे आईपीएल
ऑस्ट्रेलिया के घातक तेज गेदबाज मिचेल स्टार्क ने आईपीएल में अपना अंतिम मैच साल 2015 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से चेन्नई सुपर किंग्स के विरुद्ध खेला था। उस दौरान उन्होंने 4 ओवर में 27 रन देकर सिर्फ एक विकेट अर्जित किया था। उसके बाद स्टार्क आईपीएल में कभी भी खेलते हुए नहीं दिखाई दिए। इस वजह से आईपीएल 2022 में मिचेल स्टार्क 6 साल के बाद वापसी करते हुए नजर आएंगे। इस लीग में स्टार्क 27 मैचों में 20.38 की औसत से 34 विकेट ले चुके हैं।