आईपीएल2022 के मेगा ऑक्शन में कई युवा खिलाडियों की किस्मत चमकी है, इन दो दिनों में 10 आईपीएल फ्रैंचाइज़ीयो ने कई खिलाडियों पर जमकर धनवर्षा की. इसी बीच क्रिकेट के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर के बेटे की किस्मत ने भी करवट ली. जी हां. अर्जुन तेंदुलकर को इस आईपीएल के मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने 30 लाख रूपये में ख़रीदा है.
बता दे की अर्जुन तेंदुलकर अपने पिता सचिन तेंदुलकर की तरह ही एक जबरदस्त आलराउंडर खिलाडी है. पिछले सीजन में MI ने अर्जुन तेंदुलकर को 20 लाख में खरीदा था, लेकिन इस बार के आईपीएल 2022 के लिए फिर से MI ने उन्हें पहले के मुकाबले 10 लाख रूपये ज्यादा में ख़रीदा है. यानी इस साल अर्जुन तेंदुलकर को 30 लाख रूपये की सेलरी मिलेगी.
इसी के साथ आईपीएल के इतिहास में ये पहली ऐसी बाप बेटे की जोड़ी है, जो किसी एक टीम के लिए आईपीएल खेली है. बता दे की सचिन तेंदुलकर ने साल 2008 से लेकर 2013 तक मुंबई इंडियंस के लिए कई धमाकेदार पारिया खेली है. इस दौरान सचिन तेंदुलकर ने 6 सीजन में 78 मैच खेले है, जिनमे उन्होंने 2334 रन अपने नाम किये है. और इनका सर्वाधिक स्कोर 100 रन नाबाद रहा है. इस दौरान आईपीएल में इन्होने 13 अर्धशतक और 1 शतक भी अपने नाम किया है.
जहा एक तरफ सचिन तेंदुलकर ने अपने क्रिकेट करियर में अच्छा मुकाम हासिल कर लिया था, वही अर्जुन तेंदुलकर ऐसा करने में असफल रहे. लेकिन सचिन के फैन्स चाहते है की उनका बेटा भी उनके तरह क्रिकेट के मैदान में एक अच्छा मुकाम हासिल करे. इसी के चलते अब ये देखना काफी दिलचस्प होगा की इस आईपीएल में अर्जुन तेंदुलकर कैसा प्रदर्शन करते है.