साऊथ अफ्रीका दौरे के बाद किंग कोहली ने टेस्ट की कप्तानी भी त्याग दी, इससे पहले किंग कोहली T20 से इस्तीफा दे चुके थे और बाद में खुद BCCI ने भी उनसे वनडे की कप्तानी छीन ली थी, और वनडे की कप्तानी रोहित शर्मा को सौप दी थी. लेकिन अब कोहली के टेस्ट से भी इस्तीफा देने के बाद क्रिकेट के तीनो फोर्मेट की कप्तानी हिटमैन रोहित शर्मा के कंधो पर आ गई है. हालाँकि अभी रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम ने कोई बड़ा टेस्ट नहीं खेला है.
लेकिन अब वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डेरेन सैमी का बड़ा ब्यान सामने आया है, जिसमे उन्होंने रोहित शर्मा की तुलना भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से की है, उन्होंने कहा की रोहित शर्मा एक बेहतर खिलाडी है, और मुझे लगता है की इस समय भारतीय टीम सही हाथो में है. और काबिलियत के मामले में रोहित शर्मा महेंद्र सिंह धोनी जैसे है.
धोनी, गौतम गंभीर से की रोहित की तुलना:-
डेरेन सैमी ने लीजेंड्स क्रिकेट लीग के दौरान रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए आगे कहा की मैंने रोहित शर्मा की को मुबई इंडियंस में कप्तानी करते देखा है और वो महेंद्र सिंह धोनी, गौतम गंभीर जैसे खिलाडियों की तरह जीत दर्ज करवाने में माहिर है. रोहित शर्मा ने मुबई इंडियंस में काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया जोकि आने वाले कप्तानो के लिए प्रेरणादाई है.
आगामी वेस्टइंडीज सीरीज को लेकर कही ये बात:-
बता दे की 5 बार आईपीएल में अपनी टीम के नाम ख़िताब कर चुके रोहित शर्मा अब वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और T20 सीरीज खेलने के लिए पूरी तरह तैयार है. वेस्टइंडीज के खिलाफ इस वनडे और T20 सीरीज का आगाज 6 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना है. वही इस सीरीज को लेकर डेरेन सैमी ने कहा की किरोन पोलार्ड की अगुवाई वाली टीम के सामने जीतना भारतीय टीम को काफी मुश्किल होगा. और इस चीज का फायदा वेस्टइंडीज को भी उठाना चाहिये.