विश्व क्रिकेट के इतिहास में भारतीय क्रिकेटरों का हमेशा से ही दबदबा रहा है. भारतीय क्रिकेटरों ने ना केवल अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से बल्कि घातक गेंदबाजी से भी दुनिया का दिल जीता है. इसके अलावा भारतीय आलराउंडरो ने क्रिकेट की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. आज भी टीम इण्डिया में ऐसे कई खिलाडी है जो अपने शानदार खेल की वजह से दुनिया के नंबर 1 खिलाडी कहलाते है.
उनमे से एक हार्दिक पांड्या भी है, जिन्होंने काफी लम्बे समय के बाद आईपीएल 2022 से क्रिकेट की दुनिया में शानदार तरीके से वापसी की. और अपनी टीम गुजरात टाइटन्स को अपनी कप्तानी में डेब्यू सीजन में ही चैंपियन बना दिया. इसके बाद हार्दिक को आयरलैंड दौरे पर टीम इण्डिया की कमान सौंपी गई. तब भी इस खिलाडी ने अपनी कप्तानी में भारत को 2 मैचों की टी 20 सीरीज 2-0 से जीताई. वही, हार्दिक ने भी बतौर भारतीय टीम के कप्तान अपनी पहली सीरीज जीती.
इस सीरीज में आयरलैंड के धाकड़ बल्लेबाज हैरी टेक्टर ने भी काफी कमाल की बल्लेबाजी की थी. जिसे देखकर हार्दिक पांड्या काफी खुश हुए थे. जिसके बाद हार्दिक ने इस खिलाडी को अपना बैट गिफ्ट किया था तो कहा था की मैं चाहता हु की हैरी टेक्टर और अच्छे से रन बनाये और आने वाले समय में आईपीएल का हिस्सा बने. अब हार्दिक की ये गुड विशिष काम करती हुई नजर आ रही है.
जी हां, हैरी टेक्टर हार्दिक से बैट गिफ्ट में मिलते ही शतक पर शतक ठोक रहे है. जिसकी चर्चा इस समय काफी तेजी से चल रही है. बता दे की अभी आयरलैंड और न्यू ज़ीलैण्ड के बीच 3 मैचों की ODI सीरीज खेली गई है. जिसमे हैरी टेक्टर के बल्ले से दो अद्भुत शतक निकले है. बता दे की इस सीरीज के पहले मैच में हैरी टेक्टर ने शतक जड़ा इसके बाद दुसरे मैच में केवल 4 रन बना सके लेकिन तीसरे मैच में हैरी टेक्टर ने फिर से शतक जड़कर सभी को चौका दिया.
पीछले 14 ODI मैचों में आयरलैंड के लिए हैरी टेक्टर का प्रदर्शन:-
30*(59), 58(100), 25(28), 79(68) , 29(34), 50(55), 55(42), 13*(16), 53(68), 54*(75) 52(76) 113(117) 4(25) 108(106)