युवराज सिंह का नाम भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार है, इन्होने भी अपने समय में टीम इण्डिया के लिए कई यादगार पारियाँ खेली है. यहाँ तक की टीम इंडिया को दो बार वर्ल्डकप जीताने में इनका बड़ा योगदान रहा था. यही वजह है जो आज भी लोग इन्हें पसंद करते है. और कई बार टीम इण्डिया में इनकी कमी महसूस करते है. खैर, आज हम आपको इनके परिवार से मिलवाने वाले है.
सबसे पहले बता दे की युवराज सिंह एक समृद्ध परिवार से आते है, इनके पिता जी भी क्रिकेटर रह चुके है. वही, खुद इन्होने क्रिकेट से काफी पैसा कमाया है. यही वजह है आज युवराज सिंह करोड़ो की सम्पत्ति के मालिक है. युवराज सिंह राजाओ की तरह जीते है. इनके पास लक्ज़री गाडियों के साथ साथ लक्ज़री घर भी है.
युवराज सिंह उपरोक्त तस्वीर में अपनी माँ के साथ है, इनकी माँ का नाम शबनम सिंह है.
इस तस्वीर में युवराज सिंह अपने पापा के साथ है, इनके पिता जी का नाम योगराज सिंह है. योगराज सिंह एक क्रिकेटर रह चुके है. अब ये अपनी एक क्रिकेट एकेडमी चलाते है.
इस तस्वीर में भी युवराज सिंह अपनी माँ के साथ है.
उपरोक्त तस्वीर में युवराज सिंह अपने भाई के साथ है, इनके भाई का नाम जोरावर सिंह है.
इस तस्वीर में युवराज सिंह अपनी वाइफ और अपने बेटे के साथ है. इनकी वाइफ का नाम हेजल कीच है. जोकि इंग्लैंड से ताल्लुक रखती है. वही, इनके बेटे का नाम ओरियन कीच सिंह है.
इस तस्वीर में भी युवराज सिंह अपनी वाइफ और बेटे के साथ है, इनकी ये तस्वीर में क्रिसमस डे की है.