आईपीएल मेगा ऑक्शन का आयोजन बेंगलुरु में किया जा रहा है, इसके पहले दिन कई कैप्ड और अनकैप्ड खिलाडियों की किस्मत का फैसला हुआ. इसमें एक खिलाडी ऐसा है जिसने टीम इण्डिया के लिए केवल 2 मैच ही खेले है, और अब उस खिलाडी की किस्मत चमक गई. नई फ्रैंचाइज़ी लखनऊ सुपर जेन्ट्स ने 5 करोड़ 75 लाख में खरीद लिया है. तो चलिए जानते है इस खिलाडी के बारे में.
वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इण्डिया में हाल ही में किया डेब्यू:-
ये खिलाडी कोई और नहीं बल्कि दीपक हुड्डा है. दरअसल, जब दीपक हुड्डा ने आईपीएल ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, तब तक उन्होंने टीम इण्डिया के लिए कोई भी मैच नहीं खेला था, लेकिन अब ऑक्शन से पहले दीपक हुड्डा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई 3 मैचों की वनडे सीरीज में टीम इण्डिया में डेब्यू किया था. जिस वजह से इस खिलाडी का बेस प्राइस 50lac से 75lac हुआ.
बोल्लिंग से भी जीता दिल:-
दीपक हुड्डा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मुकाबले में अहम साझेदारी की थी, लेकिन पहले मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने दीपक हुड्डा को बोल्लिंग का मौका नहीं दिया, लेकिन जब दुसरे और तीसरे मैच में इस खिलाडी को बोल्लिंग का मौका दिया. तो इस खिलाडी ने अपनी बोल्लिंग से भी सभी का दिल जीत लिया. जिसका फायेदा इस खिलाडी को आईपीएल ऑक्शन में मिला.
लखनऊ के लिए साबित होगा तुरुप का इक्का:-
दीपक हुड्डा को इस आईपीएल ऑक्शन में उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए, लखनऊ सुपर जेन्ट्स ने 5 करोड़ 75 लाख में खरीद लिया. बता दे की दीपक हुड्डा अब लखनऊ सुपर जेन्ट्स के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते है. ये खिलाडी ना केवल अपनी बोल्लिग़ के लिए बल्कि मिडिल क्रम में बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है.