आईपीएल मेगा ऑक्शन के बाद अब सभी क्रिकेट फैन्स की निगाहें, आईपीएल 2022 पर है. कहा जा रहा है की इस आईपीएल का आयोजन मार्च के अंतिम सप्ताह से शुरू होने की संभवना है. लेकिन आईपीएल शुरू होने से पहले ही RCB को एक बड़ा झटका लग है. जी हां. दरअसल RCB का एक खिलाडी ऐसा है जोकि आईपीएल के पहले चरण में नहीं खेल पायेगा. दूसरी तरफ विराट कोहली ने भी टीम की कप्तानी करने से इनकार कर दिया है. ऐसे में RCB अब बड़े संकट में है.
बता दे की ये खिलाडी कोई और नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलियाई स्टार प्लेयर ग्लेन मैक्सवेल है, बता दे की अगले महीने आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल वैवाहिक बंधन में बंधने जा रहे है. ग्लेन मैक्सवेल अपनी शादी की वजह से ना तो आईपीएल के पहले चरण में खेल पायेंगे और नाही पकिस्तान के दौरे पर जा पायेंगे. जिससे RCB को काफी नुक्सान उठाना पड़ सकता है.
दरअसल, जब RCB ने ऑक्शन से पहले खिलाडियों को रिटेन किया था, तो उसमे विराट कोहली और महोम्मद सिराज के अलावा ग्लेन मैक्सवेल को भी रिटेन किया था. एक रिपोर्ट के अनुसार बताया गया की सभी कार्यक्रमों में बदलवा के कारण ऐसा हुआ है. वही श्रीलंका के कैनबरा में खेली जा रही T20 सीरीज के बाद ग्लेन मैक्सवेल ने कहा की जब ऑस्ट्रेलिया को लेकर डेट्स आदि की बात की जा रही तब मैं बेहद खुश था, क्योकि उसमे दो सप्ताह का अंतर था, जिससे मुझे किसी सीरीज से बहार नहीं होना पड़ता.
ग्लेन मैक्सवेल ने बताया की जब मैं पिछले साल ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट अनुबंध संबंधी बैठक में गया तो वहा पता चला की पाकिस्तान के खिलाफ भी सीरीज खेली जानी है. और ये सिमित ओवरों की सीरीज का दौरा 29 मार्च से शुरू होगा, जबकि आईपीएल के शुरू होने की संभावना भी मार्च के अंत से ही है.
बता दे की ग्लेन मैक्सवेल की मंगेतर भारतीय मूल की ही है, और इनका नाम विनी रमन है. इनके ये शादी 27 मार्च को होगी. बता दे की पिछले साल ही ग्लेन मैक्सवेल ने भारतीय मूल की विनी रमन से सगाई की थी, और अब इनकी शादी भारतीय रीती रिवाजो से ही होगी.