हाल ही में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इण्डिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई 3 मैचों को वनडे सीरीज 3-0 से क्लीन स्वीप की है. और इसके बाद अब 16 फरवरी को विंडीज के खिलाफ ही 3 मैचों की T20 सीरीज का पहला मुकाबला भी टीम इण्डिया ने अपने नाम कर लिया है. लेकिन इन सभी मैचों में एक खिलाडी है जो लगातार बेहद घटिया प्रदर्शन का रहा है. और यदि आगे भी ऐसा हुआ तो इस खिलाडी का अब टीम इण्डिया से पूरी तरह से पत्ता साफ हो सकता है.
बात दे ये खिलाडी कोई और नहीं बल्कि टीम इण्डिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ही है, जिनका पिछले कई दिनों से बेहद घटिया प्रदर्शन टीम के लिए नासूर बनता जा रहा है. अब पूर्व कप्तान विराट कोहली क्रिकेट के किसी भी प्रारूप में नहीं चल पा रहे है. जिस वजह से अब टीम मैनेजमेंट विराट कोहली का दूसरा विकल्प ढूंढने के लिए मजबूर हो गई है.
T20 के पहले मुकाबले में बनाये कुल 17 रन:-
बता दे की वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में विराट कोहली का बल्ला एकदम खामोश रहा, जिमसे उन्होंने केवल 26 रन ही बनाये. वनडे के पहले मुकाबले में 8, दुसरे में 18 और तीसरे मुकाबले में शून्य पर ही आउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा. वही T20 के पहले मुकाबले में भी विराट कोहली केवल 17 रन बनाकर ही आउट हो गये. जोकि विराट कोहली का ये प्रदर्शन कप्तान के लिए बेहद निराशा जनक रहा. ऐसे में तय है की जल्द ही विराट कोहली का टीम से सफाया हो सकता है.
ये खिलाडी लेगा भविष्य में विराट कोहली की जगह:-
वही बात करे की विराट कोहली के बाद तीसरे नंबर पर कौन उनकी जगह ले सकता है? तो वो खिलाडी ईशान किशन है. जो भविष्य में विराट कोहली के बाद तीसरे नंबर पर बैटिंग करने उतर सकते है. बता दे की ईशान किशन भी इस समय अच्छी फॉर्म में चल रहे है, और वो अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है. बात दे की ईशान किशन अभी तक 2 वनडे और 2 T20I इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके है. और इन दिनों में इनके नाम 1-1 अर्धशतक है. और बैटिंग स्ट्राइक रेट 130 से अधिक है. वही आईपीएल में भी पिछले सीजन में ईशान किशन अपने बल्ले से गदर मचा चुके है.