रोहित की वजह से इस ओपनर बल्लेबाज को खतरा, क्रिकेट करियर हो सकता है ख़त्म, बल्लेबाजी तो रोहित से भी तूफानी करता है
भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा टीम इंडिया के लिए क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में खेलते हैं। क्योंकि वो हर मैचों में बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करते हैं, इसी वजह से उन्हें टीम में लगातार मौके दिए जाते हैं। साउथ अफ्रीका और भारत के बीच इन दिनों तीन टेस्ट मैचों की सीरीज चल रही है जिसमे रोहित शर्मा नहीं खेल रहे हैं, क्योंकि दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाने से पहले ही रोहित अभ्यास के दौरान चोटिल हो गए थे।
रोहित शर्मा के बेहतर प्रदर्शन की वजह से उन्हें लगातार टीम में जगह दी जाती है और अब तो उन्हें वनडे और टी-20 क्रिकेट की कप्तानी भी दे दी गई है। आज हम इस लेख में जिस खिलाड़ी के बारे में बात करने जा रहे हैं वो एक युवा ओपनर बल्लेबाज है जो तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करना पसंद करता है और उसका नाम पृथ्वी शॉ है जो पिछले काफी समय से भारयीय टीम के लिए नहीं खेले हैं। क्योंकि उन्हें अब मौका ही नहीं दिया जा रहा है।
रोहित शर्मा से पृथ्वी शॉ को खतरा
आपको बता दें कि जब रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए बतौर सलामी बल्लेबाजी नहीं खेलते थे, उस समय पृथ्वी शॉ को मौका दिया जाता था। उस दौरान पृथ्वी ने कई मैचों में शानदार बल्लेबाजी भी की थी, लेकिन फिर भी उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। शॉ भारतीय टीम के लिए तब से नहीं खेले हैं जब से रोहित टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग करने लगे हैं।
रोहित एक बेहतरीन बल्लेबाज है, इसमें कोई शक नहीं। लेकिन पृथ्वी शॉ ने भी घरेलू क्रिकेट में बहुत सारे रन बनाए हैं और उनकी सबसे अच्छी बात यह है कि जब वो बल्लेबाजी करते हैं तो उनका स्ट्राइक रेट रोहित शर्मा से भी अधिक का होता है। लेकिन फिर भी उन्हें खेलने का मौका बिल्कुल भी नहीं दिया जा रहा है जबकि उन्होंने पहले टेस्ट मैच में डेब्यू करते हुए शतकीय पारी खेली थी।
टेस्ट क्रिकेट में पृथ्वी शॉ के आंकड़े
पृथ्वी शॉ भारतीय क्रिकेट टीम के लिए सिर्फ 5 टेस्ट मैचों की 9 पारियों में बल्लेबाजी की है जिसमें उन्होंने 42.38 की अच्छी औसत के साथ 339 रन बनाए हैं। उस दौरान शॉ ने एक शतक और दो अर्द्धशतक लगाया है। टेस्ट क्रिकेट में पृथ्वी का स्ट्राइक रेट 86.04 का रहा है जो बहुत ही शानदार है, वहीं क्रिकेट के इस फॉर्मेट में उनका सबसे बड़ा स्कोर 134 रन है जो उन्होंने डेब्यू मैच में वेस्टइंडीज के विरुद्ध खेली थी।