वेस्टइंडीज और भारत के बीच बुद्धवार को खेला गया दूसरा ODI मैच काफी रोमांचक रहा, इस मैच में एक बार फिर भारतीय टीम ने 44 रनों से अपनी धमाकेदार जीत दर्ज की. और इस सीरीज में 2-0 से अजेय अपनी बढ़त बनाई. वही इस मैच का मैन ऑफ़ दा मैच प्रसिद्ध कृष्णा को चुना गया. जिसने इस मैच में 4 विकेट छटके. लेकिन इस मैच में एक खिलाडी ऐसा है जो लगातार फ्लॉप होता जा रहा है. और बार बार कप्तान रोहित शर्मा को निराश कर रहा है. ऐसे में अब रोहित शर्मा इस खिलाडी को टीम से बाहर कर सकते है.
जी हां, इस खिलाडी का नाम ऋषभपन्त है. जिसे रोहित शर्मा आने वाली 12 तारीख को खेले जाने वाले इस सीरीज के तीसरे मुकाबले में बहार कर सकते है. और इनकी जगह शिखर धवन को टीम में मौका दिया जा सकता है, दरअसल पहले मुकाबले में शिखर धवन कोरोना संक्रमित हो गये थे, लेकिन अब शिखर धवन ने कोरोना से रिकवर टीम में वापसी कर ली है.
दरअसल, पिछले कई अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों से ऋषभपन्त बेहद खराब प्रदर्शन कर रहे है. इन्होने वेस्टइंडीज के खिलाफ भी इस सीरीज के पहले मुकाबले में कुल 11 और बुधवार को खेले गये मैच में कुल 18 रन ही बनाये. जिससे अब टीम मैनेजमेंट इस खिलाडी का दूसरा आप्शन सोचने पर मजबूर हो गये है. ऐसे में इस सीरीज के तीसरे मुकाबले में इस खिलाडी की छुट्टी की जा सकती है.
और शिखर धवन को वापस से ओपनिंग प्लेयर बनाया जा सकता है, ऐसे में अब तीसरे मुकाबले में रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी ओपनिंग करेगी ये तो तय है. वही जब ऋषभ पन्त टीम से बाहर होंगे तो विकेट कीपिंग की जिम्मदारी KL राहुल को सौपी जा सकती है.