कोलकाता नाईट राइडर्स ने आईपीएल के इस सीजन का अपना तीसरा मुकाबला शुक्रवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेला। और 6 विकेट से इस मैच को जीता। हालाँकि इस आईपीएल में KKR की ये दूसरी जीत है, लेकिन इस टीम में एक ऐसा खिलाडी है जो अब टीम के लिए सिर दर्द बन गया है। इस खिलाडी के बल्ले से अब रन नहीं निकल रहे है। जिस वजह से अब इस खिलाडी का आईपीएल कैरियर खतरे में आ गया है। चलिए जानते है इस खिलाडी के बारे में..
ये खिलाडी कोई और नहीं बल्कि KKR टीम के सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे है। अजिंक्य रहाणे का इस आईपीएल में भी खराब प्रदर्शन का सिलसला जारी है। जब 1 अप्रैल को कोलकाता टीम का पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच हुआ, तो उसमे भी अजिंक्य 11 गेंदों पर कुल 12 रन बनाकर चलते बने। वही RCB के खिलाफ भी ये केवल 10 गेंदों में 9 रन ही बना सके है। अब जिस तरह KKR टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर इन्हें ओपनिंग पर भेज रहे है, ये मौके का फायदा नहीं उठा पा रहे है।
बता दे की अजिंक्य रहाणे अपने खराब प्रदर्शन के कर्ण ही पिछले कुछ समय से टीम इण्डिया से बाहर है, और अब इन्हें आईपीएल के इस सीजन से उम्मीद थी की अच्छा प्रदर्शन कर टीम में वापसी कर लेंगे। लेकिन इसमें भी इनके बल्ले से अभी तक कोई भी बड़ी पारी नहीं निकली है। रन बनाना तो दूर अजिंक्य रहाणे क्रीज पर भी नहीं टीक पा रहे है। अब अगले मैच में शायद ही श्रेयस अय्यर इन्हें टीम में मौका दे।
ऐसे में अब इनका क्रिकेट कैरियर अंधरे में जाता हुआ नजर आ रह है। क्योकि आगे भी अब ये कुछ नहीं कर पाए तो टीम इण्डिया से तो पत्ता कटेगा ही साथ में शायद ही फिर कभी आईपीएल भी खेल पाए। बता दे की पिछले सीजन में भी इनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। आईपीएल 2021 में इन्होने केवल 2 मैच ही खेले थे जिनमे कुल 8 ही रन बनाये थे। वही 2020 में भी इन्होने 9 मैच खेले और कुल 113 रन ही बना सके।
वैसे आपको बता दे की अजिंक्य रहाणे ने अभी तक आईपीएल के कुल 153 मैच खेले है, जिनमे 31 . 53 के औसत से इन्होने 3941 रन बनाये है। लेकिन अब इनके क्रिकेट कैरियर पर संकट मंडरा रहा है।