क्रिकेट की दुनिया में आये दिन खिलाडी बड़े बड़े रिकॉर्ड बनाते रहते है, लेकिन कई बार क्रिकेट खिलाडी मैंदान में कुछ ऐसा कारनामा कर जाते है, जो अविश्वनीय होता है. जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है. इसी के चलते साऊथ अफ्रीका की क्रिकेट टीम ऐसा ही कुछ अकल्पनीय कारनामा कर चुकी है.
आमतौर पर देखा जाए तो किसी भी वनडे में किसी भी टीम के खिलाडी द्वारा शतक लगाना कोई बड़ी बात नहीं, लेकिन साऊथ अफ्रीका की टीम के खिलाडियों ने एक ही मैच में 3 3 शतक लगाकर दुनिया को चौकाया है. और ऐसा कारनामा इन खिलाडियों ने एक बार नहीं बल्कि दो दो बार किया है. तो चलिए जानते है साऊथ अफ्रीका की टीम के किन खिलाडियों ने ऐसा कारनामा किया है और कब कब किया है..
पहली बार साऊथ अफ्रीका ने साल 2015 में जनवरी में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गये मुकाबले में ऐसा कारनामा किया था, इस मैच में साऊथ अफ्रीका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट गवाकर 439 रन बनाये थे. इस दौरान सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला और रिली रासो ने क्रमशः 153 और 128 रन की धमाकेदार पारी के साथ दो शतक लागए. इसके बाद टीम के कप्तान ए बी डिविलियर्स ने कुल 44 गेंदों की पारी में 149 रन बनाये और इस मुकाबले का तीसरा शतक बनाया. इस मैच में टीम 149 रन से जीती थी.
वही दूसरी बार साऊथ अफ्रीका की टीम ने ये कारनामा भारत के खिलाफ खेले गये वनडे मुकाबले में किया था. साल 2015 में ही अक्टूबर में मुबई में खेली गई 5 मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में साऊथ अफ्रीका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 438 रन का स्कोर कायम किया था. इस बार ए बी डिविलियर्स ने 61 गेंदों की पारी खेली जिसमे 119 रन बनाये, वही क्विंटन डी कोक ने 109 और फाफ डू प्लेसिस ने 133 रन की धमाकेदार पारी खेली थी. और इस तरह दूसरी बार 3 शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. बता दे की इस मुकाबले में भारत को 214 रन से हार का सामना करना पड़ा था.