आईपीएल के 15वें सीजन के लिए पूरा शेड्यूल जारी हो चूका है। और अब आईपीएल शुरू होने में करीब 20 दिन भी नहीं बचे है। ऐसे में सभी टीम अब अपनी अपनी रणनीति बनाने में बिजी है, वही खिलाडियों ने भी अपनी प्रैक्टिस तेज कर दी है। बता दे की आईपीएल का पहला मुकाबला 26 मई को खेला जाएगा। और लगभग डेढ़ दो महीने चलने वाले इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 29 मई को खेला जायेगा।
इसी के चलते आज हम आपको ऐसी एक टीम के बारे में बताने जा रहे है, जिसके पास इस समय सबसे खतरनाक गेंदबाज है, जोकि इस आईपीएल में दुश्मन टीम पर भारी पड़ सकते है..
दरअसल, हम जिस टीम की बात कर रहे है उसके पास सबसे घातक गेंदबाज है वो टीम कोई और नहीं बल्कि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम मुंबई इंडियंस है। मुंबई इंडियंस के पास जसप्रीत बुमराह है, जोकि तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट की अगुवाई करेंगे। वही टीम ने इस बार मोटी रकम 8 करोड़ खर्च करके जोफ्रा आर्चर को अपनी टीम के साथ मिलाया है। लेकिन इनके खेलने पर अभी सस्पेंस है। वही MI के पास गेंदबाजो में जयदेव उनाद्कट, रिले मेरेडिथ, डेनियल सेमस, बासिल थम्पी, टाइमल मिल्स और अर्जुन तेंदुलकर है।
बता दे की इस समय जसप्रीत बुमराह अपने खतरनाक फॉर्म में है। इन्होने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ टीम इण्डिया में वापसी की है और जोरदार प्रदर्शन भी किया है। MI के पास जसप्रीत बुमराह एक ऐसे तेज गेंदबाज है, जिनकी गेंद को खेलना हर किसी के बस की बात नहीं। पिछले सीजन में जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल के 14 मैचों में 21 विकेट हासिल किये थे।
ये रहा मुंबई इंडियंस का पूरा दस्ता:-
रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, कायरान पोलार्ड, जसप्रीत बुमराह , ईशान किशन, डेवाल्ड ब्रेविस, एम् अश्विन, बासिल तमपि, फैबियं ऐलन, आर्यन जुयाल, अर्जुन तेंदुलकर, हर्तिक शोकिन, राहुल बुद्धि, रमनप्रीत सिंह, अनमोलप्रीत सिंह,अरशद खान, रिले मेरेडिथ, डेनियल सेमस, टाइमल मिल्स, अर्जुन तेंदुलकर, जयदेव उनाद्कट, जोफ्रा आर्चर, संजय यादव, एन तिलक वर्मा ,मयंक मार्केंड।