विराट कोहली के बाद वनडे और T20 मैचों के लिए टीम इण्डिया का कप्तान रोहित शर्मा को बनाया गया है, लेकिन इनकी उम्र काफी अधिक 34 साल हो चुकी है, जिस वजह से रोहित शर्मा टीम इण्डिया के कप्तान नहीं रह पायेंगे. वही अगले साल वनडे वर्ल्डकप भी है जिसका आयोजन भारत में ही होगा. ऐसे में BCCI को चाहिए की वो टीम को अभी से मजबूती दे, और टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन करती रहे. ऐसे में कहा जा रहा की टीम इण्डिया में कुछ ऐसे भी खिलाडी मौजूद है जो आने वाले समय में रोहित शर्मा की ओपनिंग जगह ले सकते है.
1.पृथ्वी शा:-
भारतीय टीम में मौजूद ये खिलाडी अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है, और इस खिलाड़ी को कई बार रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में धमाकेदार ओपनिंग करते हुए देखा गया है. वही ये खिलाडी वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर का कॉम्बो भी माना जाता है, ऐसे में क्रिकेट जानकारों का मानना है की आने वाले समय में टीम इण्डिया में ये खिलाडी रोहित शर्मा की जगह लेकर टीम का परमानेंट ओपनर खिलाडी बन सकता है. वही इस खिलाडी की कप्तानी में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रलिया को मत देकर U19 वर्ल्ड कप 2019 का ख़िताब अपने नाम किया है.
2.ईशान किशन:-
आने वाले समय में रोहित शर्मा की जगह लेने के लिए ये खिलाडी भी प्रबल दावेदार है, बता दे की इस खिलाडी ने पिछले आईपीएल के सीजन में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से दर्शको के दिलो को जीत लिया था. दरअसल आईपीएल के एक मुकाबले में मुबई इंडियंस को प्ले ऑफ में जाने के लिए हैदराबाद के खिलाफ बड़ी जीत की जरूरत थी. जिसके लिए ईशान किशन ने कुल 32 गेंदों में 11 चौक्के और 4 छक्को के साथ 84 रन की धमाकेदार पारी खेली थी. लेकिन टीम फिर भी प्ले ऑफ में नहीं पहुची. लेकिन हां इशान किशन की इस विस्फोटक बल्लेबाजी ने दर्शको को पाना दीवाना बना लिया था.
3.ऋषभ पन्त:-
वैसे देखा जाए तो ऋषभ पन्त बल्लेबाजी के साथ ही विकेट कीपिंग में भी महेद्र सिंह धोनी की कार्बन कॉपी ही है, और यदि आने वाले समय में इस खिलाडी को रोहित शर्मा की जगह मिलती है तो ये खिलाडी टीम इण्डिया के लिए काफी उपयोगी साबित होगा. और लम्बे समय तक इस जगह पर तूफान मचा सकता है. वही ये खिलाडी कप्तानी का अनुभव भी रखता है. ऐसे में ऋषभ पन्त आने वाले समय में टीम इण्डिया के घातक ओपनर बल्लेबाज बन सकते है.