इस बार का आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन काफी दिलचस्प होने वाला है, क्योकि इसमें इस बार दो नई टीम और शामिल हुई है, जिससे इस बार खिलाडियों को पहले के मुकाबले इस बार ज्यादा रकम मिलने की उम्मीद है. लेकिन इस ऑक्शन में एक मजेदार बात ये भी है इसमें वो खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे है, जिन्होंने पहली बार जब साल 2008 में आईपीएल की शुरुआत हुई थी तब भी हिस्सा लिया था. इसी के चलते आज हम आपको 5 ऐसे ही खिलाडियों के बारे में बताने जा रहे है.
1.सुरेश रैना:-
इस सूचि में मिस्टर आईपीएल यानी सुरेश रैना का नाम सबसे पहले आता है, इन्होने साल 2008 के ऑक्शन में भी हिस्सा लिया था, और ये CSK के साथ जुड़े थे. जहा इन्होने CSK का हिस्सा रहते हुए कई यादगार पारिया खेली और कई मैच जीते. इस दौरान इन्होने अपने खाते में 5528 रन जोड़े, जिसके साथ ये आईपीएल में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाडी है. वही इनका पिछला सीजन कुछ ख़ास नहीं रहा, जिस वजह से 2022 के लिए CSK ने इन्हें रिलीज कर दिया. लेकिन अब ये इस मेगा ऑक्शन का हिस्सा बनने जा रहे है.
2.क्रिस गेल:-
क्रिकेट की दुनिया में ‘दा यूनिवर्स बॉस’ के नाम से मशहूर क्रिस गेल का नाम भी इस सूचि में शामिल है, इन्होने अब तक अपने आईपीएल करियर में KKR, RCB, और पंजाब किंग्स जैसी टीम्स के लिए कई यादगार पारिया खेली. क्रिस गेल ने साल 2013 में पुणे वारियर्स इण्डिया के खिलाफ 175 रन की ऐसी यादगार पारी खेली, जिसे दर्शक आज भी नहीं भूल पाए है, इस पारी में इन्होने ताबड़तोड़ 17 छक्के लगाये थे. लेकिन पिछले सीजन में पंजाब की टीम में ये कुछ बेहतर कमाल नहीं दिखा पाए, जिस वजह से टीम ने इन्हें रिलीज कर दिया, वही अब ये इस मेगा ऑक्शन का हिस्सा बनने जा रहे है.
3.रोबिन उथप्पा:-
साल 2008 से लेकर अब तक ये खिलाडी कई आईपीएल फ्रैंचाइज़ी के लिए खेल चूका है, जहा इस खिलाडी ने कई यादगार पारिया खेली. इस दौरान साल 2014 में इस खिलाडी ने ऑरेंज कैप भी अपने नाम किया था. इस खिलाडी ने पिछले सीजन में CSK की तरफ से क्वालीफ़ायर 1 में 44 गेंदों में 63 रन बनाये और टीम को शानदार जीत दिलाई इसके बाद एक मैच में कुल 15 गेंदों पर 3 छक्को के साथ 31 रन बनाकर CSK की जीत में अहम भूमिका निभाई. लेकिन इस बार ये खिलाडी इस मेगा ऑक्शन का हिस्सा बनने जा रहा है.
4. इशांत शर्मा:-
इस खिलाडी ने भी तब से लेकर अब तक अलग अलग 6 फ्रैंचाइज़ी के लिए आईपीएल में खेल चूका है, इस खिलाडी ने पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से जहा इसने 3 मैच खेले जिनमे केवल 1 विकेट ही अपने नाम कर पाया. हालाँकि इस खिलाडी की उम्र अब काफी हो चुकी है, जिस वजह से ये खिलाडी अब ख़राब फॉर्म से गुजर है, ऐसे में शायद ही कोई फ्रैंचाइज़ी इस खिलाडी को अपनी टीम में शामिल करे. लेकिन ये खिलाडी आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में भी हिस्सा लेगा.
5.दिनेश कार्तिक:-
इस खिलाडी का अब तक का आईपीएल करियर कुछ खास नहीं रहा, जिस वजह से ये खिलाडी किसी 1 टीम में नहीं टिक पाया. दिनेश कार्तिक ने साल 2013 में मुबई इंडियन की तरफ से खेलते हुए केवल एक मात्र आईपीएल का ख़िताब अपने नाम किया. इसके बाद 2018 में मुबई इंडियन ने इस खिलाडी को रिलीज कर दिया. इसके बाद 2018 इ 2020 तक दिनेश कार्तिक ने KKR की कप्तानी की. ऐसे में वो इस बार के आईपीएल मेगा ऑक्शन में भी दिखने वाले है.