इस फोटो में कितने टाइगर छिपे है, 99% नही बता पाए सही जबाब, जरा बताइए तो आपको कितने दिख रहे हैं?
सोशल मीडिया पर प्रतिदिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है किसी दिन विडियो और किसी दिन इमेज वायरल होती रहती हैं, इमेज में कुछ इमेज ऐसी होती है जो टास्क से भरपूर होती हैं और हमारे दिमाग को हिला देती हैं एक ऐसी ही बाघ से जुडी तस्वीर सोशल मीडिया पर दबा कर शेयर हो रही है. यह तस्वीर राजस्थान के रंथाम्बोर नेशनल पार्क के टाइगर्स की है
अगर आप इस तस्वीर को गौर करके देखे तो इसमें कुछ टाइगर नजर आ रहे हैं लेकिन असल में वो कितने बाघ है ये बताने के लिए आपको खासी माथा पच्ची करनी पड़ सकती है क्योंकी अभी तक सिर्फ मात्र 1 % लोग ही सही जबाब बता आये है.

99% लोगो ने दिया गलत जबाब :
सोशल मीडिया पर वायरल इस तस्वीर में लोग तरह तरह की कमेंट कर रहे हैं लेकिन कोई सही जबाब नही दे पाया है मात्र 1 % लोग ही सही जबाब दे पाए हैं बाकी 99% लोग गलत जबाब दे रहे हैं.

यह तस्वीर इंस्टाग्राम पेज sanctuaryasia ने शेयर की थी, उन्होंने कैप्शन में लिखा- दिमाग का खेल और फोटो के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह तस्वीर वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर kaushal patel ने क्लिक की है।