आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन के लिए अब केवल 2 दिन ही शेष बचे है, जिसके लिए सभी आईपीएल टीम्स ने पूरी तैयारी कर ली है. वही बात मुँबई इंडियंस की करे तो इस टीम ने रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव और किरोन पोलार्ड जैसे खिलाडियों को रिटेन किया है. लेकिन इनके अलवा अभी मुँबई इंडियंस को कुछ गेंदबाजों की और जरूरत है. इसी के चलते आज हम आपको बताने वाले है की इस ऑक्शन में मुँबई इंडियंस की नजर किन गेंदबाजों पर है.
1.पैट कमिंस:-
ऑस्ट्रलिया का ये खिलाडी ना केवल गेंदबाजी में बल्कि बल्लेबाजी में भी रन बटोरने में माहिर है, वही दूसरी तरफ मुँबई इंडियंस चाहती है की टीम में कम से कम दो विदेशी गेंदबाज हो. ऐसे में मुँबई इंडियंस पैट कमिंस को अपनी टीम में शामिल करने के लिए मोटी रकम खर्च कर सकती है.
2.ट्रेंट बोल्ट:-
मुँबई इंडियंस के लिए ये खिलाडी पहले से ही फायदेमंद साबित हुआ है, इसने 2020 के आईपीएल सीजन में मुँबई इंडियंस को 5वीं बार जीत दिलाने में काफी अहम भूमिका निभाई थी. ऐसे में मुँबई इंडियंस इस खिलाडी को फिर से अपनी टीम में शामिल करने के लिए इस ऑक्शन में बड़ी बोली लगा सकती है.
3.युज्वेंद्र चहल:-
दरअसल, ये खतरनाक गेंदबाज साल 2011 से 2013 तक मुँबई इंडियंस का ही हिस्सा था, लेकिन इसके बाद ये खिलाडी RCB की तरफ से आईपीएल खेल रहा था. लेकिन अब मुँबई इंडियंस फिर से इस खिलाडी अपनी टीम में शामिल करना चाहती है. बात दे की ये खिलाडी अब तक आईपीएल में 139 विकेट अपने नाम कर चूका है, और इस समय अपनी लय में भी है.